मुंबई। Raj Kundra Shilpa Shetty news: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की मुम्बई ब्रांच ने पीएमएलए एक्ट के तहत फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है।
खबरों के मुताबिक जब्त की गई संपत्ति में जुहू में स्तिथ एक बंगला भी शामिल है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। इसके साथ ही पुणे में मौजूद एक बंगला भी जब्त किया गया है। इसके अलावा उनके पति राज कुंद्रा के नाम पर कुछ शेयर भी ईडी ने जब्त किए हैं।
बता दें कि जांच एजेंसी ईडी ने महाराष्ट्र में दर्ज अलग-अलग मामलों को आधार बनाकर पीएमएलए (PMLA) एक्ट के तहत जांच शुरू की थी। आरोप था कि मेसर्स वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्गीय अमित भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, अजय भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य MLM एजेंट्स ने लगभग 6600 करोड़ रुपये की बिटकॉइन साल 2017 में फर्जी वादों के आधार पर इन्वेस्टर्स से लिए, जिनको 10 परसेंट रिटर्न्स का भरोसा दिलाया गया था।
ईडी ने आरोप लगाया है कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 285 बिटकॉइन लिए थे। यह बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने निवेशकों को धोखा देकर हासिल किए और यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में निवेश किये। ईडी के मुताबिक, राज कुंद्रा के पास इस घोटाले के प्रोसीड ऑफ क्राइम से 285 बिटकॉइन आए, जिनकी कीमत आज के डेट में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। ईडी ने इस केस में रेड कर तीन आरोपियों को अरेस्ट किया था।
यामी गौतम को पति आदित्य धर ने प्रेग्नेंसी में पढ़ने के लिए दी ये किताबें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…