Shilpa Shetty Planning for Separation : शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Planning for Separation ) ने राज की गिरफ़्तारी के बाद खुद को मीडिया और लाइमलाइट से दूर कर लिया है. अब, ख़बरें है कि शिल्पा अपने दोनों बच्चों वियान और शमीशा को लेकर पति राज कुंद्रा से अलग होने की सोच रही हैं.
राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी मामले में सामने के बाद शिल्पा शेट्टी भी कई विवादों में घिर गई हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Planning for Separation ) ने राज की गिरफ़्तारी के बाद खुद को मीडिया और लाइमलाइट से दूर कर लिया है. अब, ख़बरें है कि शिल्पा अपने दोनों बच्चों वियान और शमीशा को लेकर पति राज कुंद्रा से अलग होने की सोच रही हैं.
पोर्नोग्राफी के मामले में किया गया था राज कुंद्रा को गिरफ्तार
19 जुलाई को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अपलोड करने के लिए राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. राज की गिरफ़्तारी के समय शिल्पा ने राज का साथ दिया था, लेकिन अब शिल्पा राज से दूरी बनाते हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि राज के पॉर्नोग्राफी मामले में शिल्पा से भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी, जिसपर शिल्पा का कहना था कि उन्हें पति राज कुंद्रा के कारोबार और अश्लील फिल्मों के निर्माण के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब खबरें आ रही हैं कि शिल्पा राज को छोड़ने की तैयारी में है. इससे पहले शिल्पा की जब राज से बात हुई थी तब उन्होंने कहा था कि उनकी वजह से पूरे परिवार का नाम खराब हुआ है. राज और शिल्पा के एक करीबी ने बताया कि अब शिल्पा अपने बच्चों के साथ पति राज कुंद्रा को छोड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने बताया कि शिल्पा को नहीं पता था कि उनके लिए जो डायमंड्स और डुप्लेक्स आ रहे हैं वो किस काली कमाई से आ रहे हैं. शिल्पा के एक दोस्त ने बताया कि, ‘राज कुंद्रा की परेशानियां जल्द खत्म नहीं होने वाली है. ये परेशानियां हर हफ्ते कई गुना बढ़ रही हैं. राज कुंद्रा का एडल्ट कंटेंट के साथ संबंध का खुलासा होना शिल्पा के लिए भी उतना ही चौंकाने वाला था, जितना हम लोगों के लिए था. उसे इस बारे में नहीं पता था कि, हीरे और डुप्लेक्स बेईमानी की कमाई से आ रहे हैं. शिल्पा अपने दोनों बच्चों वियान और समीशा को उनके पिता राज कुंद्रा की बेइमानी की कमाई से दूर जाने की सोच रही हैं. वह राज से अलग होकर अब अपनी लाइफ अपने बच्चों के साथ जीने की प्लानिंग कर रही हैं. हम जानते हैं कि, शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा की संपत्ति का एक पैसा भी नहीं छुएंगी. वह रियलिटी शो को जज करके अच्छी खासी कमाई करती हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी ये बात कह दी है कि, वह अब काम करने के लिए तैयार हैं. बेशक राज को लंबी जेल हो जाए, लेकिन शिल्पा को अपने जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी.’
फिलहाल शिल्पा ने अब तक इन ख़बरों पर चुप्पी बनाई हुई है. उन्होंने अब तक इन खबरों पर कुछ नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें
Punjab Congress Rift : ‘पंज प्यारे’ बयान पर कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने मांगी माफ़ी
चीन में बवंडर ने मचाया कहर, 50 से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान