Advertisement

Shilpa Shetty के घर हुई चोरी, दो लोग पुलिस हिरासत में

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अभिनेत्री के घर पर चोरी हो गई है जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई गई. पुलिस ने अभिनेत्री के घर चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पिछले हफ्ते हुई […]

Advertisement
  • June 15, 2023 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अभिनेत्री के घर पर चोरी हो गई है जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई गई. पुलिस ने अभिनेत्री के घर चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पिछले हफ्ते हुई चोरी

बताया जा रहा है कि दोनों चोरों ने अभिनेत्री के घर से कीमती समान चुराया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार ये मामला पिछले हफ्ते का था जिसके बाद जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ करवाई गई. गुरुवार यानी आज मुंबई पुलिस ने दो लोगों को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. अब देखना ये है कि चोरी के इस मामले में आगे क्या अपडेट मिलती हैं. बता दें, हाल ही में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपना जन्मदिन मनाया था. आठ जून को वह पूरे 48 साल की हो गई हैं. उन्होंने टस्कनी में अपना जन्मदिन मनाया जिसके बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की हैं.

हाल ही में मनाया जन्मदिन

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोकिनी फोटो पोस्ट की थी जिसपर उन्हें फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स से खूब तारीफें भी मिलीं. वह इस दौरान अपने ग्लैमरस लुक को फ्लॉन्ट करती नज़र आईं. अभिनेत्री ने पूल किनारे पोज़ दिया था जिसमें वह काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं. शिल्पा की इस तस्वीर को देख कर उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा में है. बता दें, अभिनेत्री 48 साल की हो गई हैं जिस उम्र में खुद को मैंटेन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है.

शाहरुख़ की फिल्म से किया डेब्यू

अभिनेत्री के करियर की बात करें तो उन्होंने 1993 में शाहरुख़ खान की फिल्म बाजीगर से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जहां उनके आईटम नंबर्स से लेकर उनकी अदाकारी काफी सुर्खियों में रही. आज भी उनके फैंस अभिनेत्री को उनकी फिटनेस और उनके डांस के लिए जानते हैं.

Cyclone Biparjoy :गुजरात तट पर पहुंचा बिपरजॉय तूफान, हवा की रफ्तार 125 किमी. प्रति घंटा

Advertisement