मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लग्जरी रेस्टोरेंट बास्टियन – एट द टॉप में एक ऐसी घटना घटी, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। बता दें दादर पश्चिम में कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर स्थित इस रेस्टोरेंट से एक बीएमडब्ल्यू Z4 कार चोरी हो गई है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना रविवार की रात को हुई जब बांद्रा के 34 वर्षीय कारोबारी रुहान फिरोज खान अपने दो दोस्तों के साथ बास्टियन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू Z4 की चाबी रेस्टोरेंट के वैलेट स्टाफ को सौंप दी। वहीं रात करीब 1 बजे पहुंचे रुहान ने रेस्टोरेंट बंद होने के बाद अपनी कार वापस मांगी, लेकिन पार्किंग में कार न पाकर वह हैरान रह गए। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि रात करीब 2 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने कार चोरी कर ली है.
चोरी की जानकारी मिलते ही रुहान ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। वहीं उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 (चोरी) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। बता दें रुहान के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए फुटेज जांच कर रही है।
शिल्पा शेट्टी का यह हाई-एंड रेस्टोरेंट बास्टियन, मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट्स में से एक है. वहीं अक्सर यहां सेलिब्रिटीज का आना जाना लगा रहता है। यह घटना रेस्टोरेंट के सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर रही है और इसे लेकर अब पुलिस की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: विद्या बालन का ये सीक्रेट आप भी जान लें, जल्द हो जाएंगे पतले
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…