Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty Fall on Super Dancer Chapter 3 Stage: OMG! सुपर डांसर चेप्टर 3 के स्टेज पर गिरीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल !

Shilpa Shetty Fall on Super Dancer Chapter 3 Stage: OMG! सुपर डांसर चेप्टर 3 के स्टेज पर गिरीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल !

Shilpa Shetty fall on Super Dancer Chapter 3 stage: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों से बेशक फिल्मों से दूर रहती हैं. लेकिन वह अपनी फिटनेस और हॉटनेस से आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आजकल वह टेलीविजन शो जज करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
Shilpa Shetty Fall on Super Dancer Chapter 3 Stage
  • February 18, 2019 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों से बेशक फिल्मों से दूर रहती हैं. लेकिन वह अपनी फिटनेस और हॉटनेस से आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आजकल वह टेलीविजन शो जज करते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा शेट्टी बेहद डरी हुईं नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वह डर के मारे स्टेज से नीचे गिर गईं. शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो सुपर डांसर चैप्टर 3 से सामने आया है.

इस डांस शो में एक परफॉर्मेंस को देखकर वह काफी डर गईं जिसकी वजह से वह गिर भी गईं. इस शो में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ बतौर गेस्ट के नजर आईं. जिसके बाद सभी डांसर्स ने नेहा के सॉन्ग पर ही परफॉर्मेंस दीं. शो के दौरान नेहा कक्कड़ के सॉन्ग मिले हो तुम हमको पर कंटेस्टेंट ने डांस किया. इस परफॉर्मेंस को देख शिल्पा की हालत खराब हो गई. इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद शिल्पा ने कहा कि मेरी बोलती बंद हो गई हैं.

शिल्पा शेट्टी ने बच्चों को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ की. इसी बीच एक कंटेस्टेंट ने शिल्पा को पीछे से डरा द‍िया. बता दें शिल्पा शेट्टी इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. वह खूब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं जहां वह खूब अपने हॉट सेक्सी फोटो वीडियो शेयर करती हैं. उन्हें फैंस उनकी फिटनेस के लिए भी फॉलो करते हैं. वह खूब अपने योगा और फिटनेस से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.

https://www.instagram.com/p/BuBPED2Acpo/

https://www.instagram.com/p/Bt38APeg8mR/

https://www.instagram.com/p/Bt0fsDBgQVM/

https://www.instagram.com/p/Bt_S9aslRRZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/Bt-3W8cDGXX/

Tags

Advertisement