Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty Diwali Party: शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में दिखा फिल्मी सितारों का जमावड़ा, गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग पहुंचे अरबाज खान

Shilpa Shetty Diwali Party: शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में दिखा फिल्मी सितारों का जमावड़ा, गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग पहुंचे अरबाज खान

Shilpa Shetty Diwali Party: शाहरुख खान के बाद शिल्पा शेट्टी ने फिल्मी जगत से जुड़े अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी रखी. शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में पति पत्नी की जोड़ियां ही नहीं बल्कि कुछ लव वर्ड्स भी नजर आए. अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग पहुंचे तो सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रहमान शॉल के साथ नजर आईं. इसके अलावा इस पार्टी में कई लोग सिंगल ही शरीक हुए.

Advertisement
Shilpa Shetty Diwali bash
  • November 5, 2018 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिवाली आने में दो दिन बाकी हैं, लेकिन इस त्योहार का खुमार बॉलीवुड जगत पर नवंबर महीने की शुरूआत से ही छाया हुआ है. शाहरुख खान दिवाली की पार्टी दे चुके हैं जिसमें दिग्गज सितारे शामिल हुए थे. शाहरूख खान के बाद अब शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों के लिए दिवाली की पार्टी रखी. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की इस पार्टी में लोग अपने लाइफ पार्टनर्स और प्रेमी-प्रेमिकाओं के साथ जोड़े में नजर आए. हालांकि, कुछ सितारे अकेले भी नजर आए. सलमान खान के भाई अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए.

शिल्पा की दिवाली पार्टी में उनकी बहन शमिता शेट्टी बेबी पिंक लहंगा विद बलून स्लीव्स पहने नजर आईं. नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ नजर आईं. पेस्टल ग्रीन अनारकली ड्रेस पहने प्रीति जिंटा काफी प्रिटी नजर आईं तो व्हाइट और ब्लैक लहंगा पहने जैक्लीन फर्नाडीज का जलवा ही अलग था. इनमें से अरबाज खान और सुष्मिता सेन जैसे लववर्ड काफी खास नजर आए. अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ पार्टी में पहुंचे तो सुष्मिता सेन रहमान शॉल के साथ नजर आईं जिनके साथ उनके अफेयर के चर्चे चल रहे हैं.

इनके अलावा लवयात्री के हीरो आयुष शर्मा अपनी पत्नी अर्पिता शर्मा के साथ नजर आए. अर्पिता के साथ उनकी बहन अलवीरा खान भी नजर आईं. अभिनेता आर माधवन अपनी पत्नी सरिता के साथ नजर आए तो सोनू सूद अपनी पत्नी सोनाली के साथ पार्टी में पहुंचे. भूषण कुमार अपनी पत्नी दिव्या खोसला कुमार के साथ नजर आए तो क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में नजर आए.

https://www.instagram.com/p/BpxL-Boj4TC/

https://www.instagram.com/p/BpxMHA7D9EF/

https://www.instagram.com/p/BpxKwCxjjSm/

https://www.instagram.com/p/BpxR01Mjyti/

Shraddha Kapoor Instagram Photo: संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में सबसे ज्यादा चमकी श्रद्धा कपूर, इंडियन लुक में लगी बेहद सुंदर

Sandeep Khosla Diwali bash: संदीप खोसला की दीवाली पार्टी में जमी सितारों की शाम, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा समेत पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार्स

Tags

Advertisement