Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा शेट्टी का विवादों से पुराना नाता, अब तक इन मामलों में फंस चुकी हैं एक्ट्रेस

Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा शेट्टी का विवादों से पुराना नाता, अब तक इन मामलों में फंस चुकी हैं एक्ट्रेस

मुंबई: 8 जून साल 1975 के दिन कर्नाटक के मेंगलुरु में शिल्पा शेट्टी ने जन्म लिया. जो कि बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और फिटनेस के काफी मशहूर हैं. सिर्फ 16 वर्ष की उम्र में विज्ञापन के लिए मॉडलिंग करने वाली शिल्पा शेट्टी ने एक-एक करके सक्सेस की सीढ़ी चढ़ीं, लेकिन कई मामलों के कारण वह […]

Advertisement
Shilpa Shetty Birthday
  • June 8, 2023 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: 8 जून साल 1975 के दिन कर्नाटक के मेंगलुरु में शिल्पा शेट्टी ने जन्म लिया. जो कि बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और फिटनेस के काफी मशहूर हैं. सिर्फ 16 वर्ष की उम्र में विज्ञापन के लिए मॉडलिंग करने वाली शिल्पा शेट्टी ने एक-एक करके सक्सेस की सीढ़ी चढ़ीं, लेकिन कई मामलों के कारण वह विवादों में भी रहीं. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उन सभी घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं, जिस कारण शिल्पा विवादों में फंस गईं थी.

Shilpa Shetty Birthday:शिल्पा शेट्टी का विवादों से रहा है गहरा नाता, एक बार  तो गैर जमानती वारंट हो गया था जारी - Shilpa Shetty Birthday Today Know  About Actress Controversies ...

बिग ब्रदर विवाद में फंसी शिल्पा

विवादों का सिलसिला शुरू हुआ जब साल 2007 के दौरान शिल्पा शेट्टी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से विदेशी रिएलिटी शो बिग ब्रदर में प्रवेश किया था. इस बीच मशहूर शो बिग ब्रदर की एक कंटेस्टेंट जेड गूडी से उनका विवाद हुआ था. इस शो के दौरान शिल्पा पर नस्लवाद का आरोप लगा, जिसके बाद मामले की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी. फिर आखिर में शिल्पा शेट्टी ही शो की विनर बनीं.

Shilpa Shetty Birthday:शिल्पा शेट्टी का विवादों से रहा है गहरा नाता, एक बार  तो गैर जमानती वारंट हो गया था जारी - Shilpa Shetty Birthday Today Know  About Actress Controversies ...

पुजारी के साथ विवाद में फिर फंसी शिल्पा

दरअसल सीरियल महायात्रा की शूटिंग के दौरान शिल्पा सखीगोपाल मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं. वहीं उस मंदिर के पुजारी ने शिल्पा शेट्टी को किस किया था, जिसकी तस्वीर आग की तरह वायरल होने पर काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने सवाल किया था कि क्या कोई पिता अपनी बेटी को किस करे तो उस पर भी विवाद होना चाहिए?

प्लास्टिक सर्जरी को लेकर विवाद

इस समय था जब शिल्पा की फिटनेस को देख ये दावा किया जा रहा था कि उन्होंने कई बार प्लास्टिक सर्जरी कराई है. बता दें कि शुरुआत में एक्ट्रेस ने इस दावों को कबूल नहीं किया. हालांकि, बाद में शिल्पा शेट्टी ने यह कबूल कर कहा कि उन्होंने अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी.

Raj Kundra: मास्क पहनने की वजह से लेकर पोर्नोग्राफी केस में फंसने तक, राज  कुंद्रा ने दिए हर एक सवाल के जवाब - Navbharat Times

राज कुंद्रा विवाद में भी फंसी शिल्पा

जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में फंसे, उस वक्त शिल्पा भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं और हर कोई इस केस को लेकर सवाल पूछने लगा. उस बीच यह खबर भी सामने आई कि वह अपने पति राज कुंद्रा से तलाक ले रही हैं. हालांकि बाद में यह सिर्फ अफवाह साबित हुई.

IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता, बिना खाता खोले ख्वाजा लौटे पवेलियन

Advertisement