मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी अब चैन की सांस लेंगी। दरअसल पिछले साल दोनों एक्ट्रेस पर 21 लाख रूपये के धोखाधड़ी केस में समन जारी हुआ था। मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा आदेश को अब दिंडोशी सत्र अदालत ने ख़ारिज कर दिया है। तो वही दूसरी ओर […]
मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी अब चैन की सांस लेंगी। दरअसल पिछले साल दोनों एक्ट्रेस पर 21 लाख रूपये के धोखाधड़ी केस में समन जारी हुआ था। मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा आदेश को अब दिंडोशी सत्र अदालत ने ख़ारिज कर दिया है। तो वही दूसरी ओर माँ सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कार्यवाही अभी तक चल ही रही है। एक्ट्रेस शिल्पा के स्वर्गीय पिता सुरेंद्र शेट्टी द्वारा 21 लाख रूपये के चल रहे केस को लेकर अदालत में केस दर्ज हुआ था।
असल में ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक परहाद आमरा ने जुलाई 2015 शिल्पा के पिता के बिज़नेस में आर्थिक सहायता की थी . इसके साथ ही कंपनी के मालिक ने बताया उधार वापस मांगने पर शिल्पा के पिता ने उनकी पत्नी और बेटियों को पार्टनर बताया था । क़र्ज़ चुकाने से पहले ही उनका निधन हो गया था । इस बात से शिल्पा शमिता और उनकी माँ ने साफ़ इंकार कर दिया और साथ ही उधार चुकाने से भी मना कर दिया था।
आमरा द्वारा समन जारी हुआ था वही शिल्पा और उनके परिवार ने समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी। तो वही अब दोनों बहनो के खिलाफ प्रक्रिया सत्र न्यायधीश ने रोक लगा दी है। उनके माता-पिता, सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा फर्म में हिस्सेदार थे, जबकि यह दिखाने के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया था कि उनकी बेटियां भी उसमे हिस्सेदार हैं। अब ये बताया जा रहा है कि माँ सुनंदा के खिलाफ अभी भी कार्यवाही जारी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार