Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan पर Sherlyn Chopra के आरोप! बोलीं- ‘वो हमारे भाईजान क्यों…’

Salman Khan पर Sherlyn Chopra के आरोप! बोलीं- ‘वो हमारे भाईजान क्यों…’

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 अपने विवादित कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर काफी छाया हुआ है. जहां एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री को लेकर नाराज़गी जताई है. उन्होंने पुलिस में #MeToo के आरोपी साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी […]

Advertisement
  • October 30, 2022 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 अपने विवादित कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर काफी छाया हुआ है. जहां एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री को लेकर नाराज़गी जताई है. उन्होंने पुलिस में #MeToo के आरोपी साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी और निष्पक्ष जांच की मांग की थी. मीडिया से बात करते हुए शर्लिन ने ना सिर्फ साजिद खान पर बल्कि अब बिग बॉस के होस्ट सलमान खान पर भी आरोप लगाए हैं.

निष्पक्ष जांच की मांग

शर्लिन ने बताया है कि जिस पुलिस अधिकारी को उनका मामला सौंपा गया वह उनका बयान लेने के लिए मौजूद नहीं था. इसके बाद उन्होंने अपना बयान दर्ज़ करने के लिए एक महिला अधिकारी की भी मांग की. शर्लिन कहती हैं कि वह इस मामले में एक निष्पक्ष जांच चाहती हैं अगर पुलिस अधिकारी उनका मामला नहीं लेना चाहते हैं तो वह इस बात को स्पष्ट कह सकते हैं.

सलमान खान का है हाथ

मीडिया से बात करते हुए शर्लिन ने ना सिर्फ साजिद खान पर बल्कि अब बिग बॉस के होस्ट सलमान खान पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि साजिद के सिर पर किसी और का नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) सर का हाथ है. उनके होते हुए कोई साजिद खान का बाल भी बाक़ा नहीं कर पाएगा. मेरा सलमान खान सर से अनुरोध है कि वो उन महिलाओं की पुकार को किनारे रख कर अपने दोस्त के पक्ष में बात ना करें जिन्हें उसकी वजह से यातनाओं का सामना करना पड़ा है. अगर वो(सलमान खान) भाई जान हैं तो वह भाईजान क्यों नहीं बनते हैं?

2020 में साबित हुए आरोप

मीडिया से बात करते हुए शर्लिन ने आगे कहा कि वह चाहती हैं कि साजिद खान को जेल हो. बता दें, साल 2020 की फरवरी में साजिद खान को थर्ड-डिग्री रेप और फर्स्ट-डिग्री अवैध यौन कृत्य का दोषी पाया गया था. इस बात का भी उन्होंने ज़िक्र किया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement