बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन की खबर से राजनीति की गलियों से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर है. इस दुखद समाचार से बॉलीवुड के कई दिग्गज ने दुख जताया है. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है उन्होंने लिखा है कि नई दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से काफी दुख हुआ, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी दुख जताया है. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि शीला दीक्षित जी के निधन की खबर दुखद है. उन्होंने दिल्ली में काफी बदलाव किए थे. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना.
इसके अलावा कई बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर, निर्मत कौर, रिचा चढ्ढा, सिंगर मिका सिंह ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी है. बता दें 20 जुलाई को एस्कॉर्ट हास्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से शीला दीक्षित का निधन हुआ था. वह काफी समय से बीमार चल रही थीं, इस खबर के बाद पूरे देश में मानो एक अंधेरा सा छा गया हो. उनके निधन से राजनीति के कई नेताओं ने भी गहरा दुख प्रकट किया है. उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया है. शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज यानी कि रविवार को राजधानी के निगमबोध घाट पर होगा.
शीला दीक्षित के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1984 में हुई जब वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई. उन्होंने 1984 से 1989 के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में महिलाओं की स्थिति पर भारत का प्रतिनिधित्व किया. वह 1986 से लेकर 1989 तक केंद्रीय मंत्री रहीं. इस दौरान वह पहले संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनीं उसके बाद वह प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बनीं. वह 1998 से लेकर साल 2013 तक दिल्ली की लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनीं. मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक कुशल प्रशासक के तौर पर अमिट छाप छोड़ी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…