मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फैंस की तरफ से भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। जहाँ कार्तिक ने बप्पा के दर्शन किए। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी कार का चालान काट दिया।
दरअसल, कार्तिक आर्यन के ड्राइवर ने उनकी कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था। यही वजह थी कि पुलिस ने उनकी कार का चालान काट दिया। ये जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फाइन भरने के बाद कार्तिक वहां से रवाना हो गए।
कार्तिक आर्यन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वह पैरेंट्स के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह व्हाइट कलर के कुर्ता-पयजामा में दिखे। बप्पा के दर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस से मुलाकात की। कार्तिक आर्यन ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो बप्पा के सामने मत्था टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- “बप्पा की ब्लेसिंग्स के साथ शहजादा आपका।” उनकी इस फोटो को फैंस बेहद पसंद कर रहे है।
कहानी की शुरुआत होती है जिंदल इंटरप्राइजेज के मालिक रणदीप जिंदल और उनकी कंपनी में काम करने वाले वाल्मीकि से। रणदीप और वाल्मीकि घर में बेटे का जन्म होता है। जिसके बाद वाल्मीकि बच्चों की अदला बदली कर देता है। जिंदल परिवार का इकलौता शहजादा यानी बंटू गरीबी वाली जिंदगी जीता है वहीं वाल्मीकि का बेटा राज , राजघराने में ठाठ से रहता है। फिल्म रीमेक है तो कहानी में ऐसा बहुत कुछ नया नहीं है जो आपको देखने को मिल सकता है। लेकिन जिस तरह से इस फिल्म का ट्रीटमेंट किया गया है उससे ये फिल्म काफी अच्छी लगती है।
बंटू को हमेशा सैकेंड चीजों से गुजारा करना पड़ता है फिर बंटू की मुलाक़ात उनकी बॉस समारा यानी कृति सेनन से होती है। जाहिर है बंटू को समारा से इश्क़ हो जाता है। इसी दौरान बंटू को पता चल जाता है कि बाल्मीकि यानी उनके पापा ने अदला बदली की थी। इसके बाद क्या बंटू जिंदल परिवार को सच्चाई बताएगा या जिंदल परिवार सच जानने के बाद उसे अपनाएगा। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…