मुंबई: भूल भुलैया 2 जैसी एंटरटेनर देने के बाद कार्तिक आर्यन अब फैंस के लिए एक और धमाकेदार फिल्म शहजादा लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं। फिल्म को एक्टर ने अब तक की सबसे कमर्शियल फिल्म बताई है और सेट से क्लाइमेक्स की झलक भी साझा की है, जिसमें कार्तिक गुंडों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने रविवार को शहजादा की शूटिंग के दौरान ली गई अपनी एक तस्वीर साझा की और इसके साथ ही एक मजेदार कैप्शन लिखा है। एक्टर ने बताया कि इस खास सीन को शूट करने के बाद वे 10 घंटों तक सोते रहे हैं। तस्वीर में, कार्तिक का चेहरा शहजादा क्लैपबोर्ड से छिपा हुआ नजर आ रहा है। सीन में एक्टर एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। कर्तिक ने शहजादा के इस एक्शन सीन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे जैसा इनसोम्नियक इस एपिक क्लाइमेक्स को शूट करने के बाद 10 घंटों तक सोता रहा, जिसे हमने शहजादा के लिए शूट किया है, जो एक्शन से भरपूर है। मेरे लिए सबसे कठिन, व्यस्त और फिर से एक नया जोन। मैं आप लोगों द्वारा इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। 10 फरवरी 2023 को मेरी सबसे कमर्शियल फिल्म आ रही है।”
बता दें कि शहजादा तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने नजर आए थे। डेविड धवन के बेटे रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सैनन भी नजर आएंगी।
जानकारी के अनुसार, फिल्म में कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन का किरदार निभाते हुए दिखेंगे वहीं कृति पूजा हेगडे के रोल अदा करेंगी। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी, 2023 को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।
भूल भुलैया 2 की कमाई कार्तिक आर्यन के लिए सबसे ख़ास है। जहां यह अभिनेता के करियर में अबतक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। मालूम हो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की यह फिल्म साल 2007 में अक्षय की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल है। जो एक हॉरर कॉमेडी है। बता दें, फिल्म ने महज़ 9 दिनों (शनिवार को) के अंदर अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। बता दें, फिल्म का बजट 75 करोड़ रूपए था जिसे क्रॉस करना फिल्म के लिए बड़ी अचीवमेंट हैं।
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…
नई दिल्ली: लेमन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है, खासतौर पर जब इसे…
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…