Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शहजादा: कैसी है कार्तिक आर्यन की फिल्म, जानें रिव्यू

शहजादा: कैसी है कार्तिक आर्यन की फिल्म, जानें रिव्यू

  मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म के जरिए कार्तिक पहली बार एक्शन करते हुए नजर आए। अब कार्तिक का ये एक्शन अवतार फैंस का दिल जीत पाया या नहीं, आपको बताते हैं इस […]

Advertisement
  • February 17, 2023 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म के जरिए कार्तिक पहली बार एक्शन करते हुए नजर आए। अब कार्तिक का ये एक्शन अवतार फैंस का दिल जीत पाया या नहीं, आपको बताते हैं इस खबर में।

कहानी

कहानी की शुरुआत होती है जिंदल इंटरप्राइजेज के मालिक रणदीप जिंदल और उनकी कंपनी में काम करने वाले वाल्मीकि से। रणदीप और वाल्मीकि घर में बेटे का जन्म होता है। जिसके बाद वाल्मीकि बच्चों की अदला बदली कर देता है। जिंदल परिवार का इकलौता शहजादा यानी बंटू गरीबी वाली जिंदगी जीता है वहीं वाल्मीकि का बेटा राज , राजघराने में ठाठ से रहता है। फिल्म रीमेक है तो कहानी में ऐसा बहुत कुछ नया नहीं है जो आपको देखने को मिल सकता है। लेकिन जिस तरह से इस फिल्म का ट्रीटमेंट किया गया है उससे ये फिल्म काफी अच्छी लगती है।

बंटू को हमेशा सैकेंड चीजों से गुजारा करना पड़ता है फिर बंटू की मुलाक़ात उनकी बॉस समारा यानी कृति सेनन से होती है। जाहिर है बंटू को समारा से इश्क़ हो जाता है। इसी दौरान बंटू को पता चल जाता है कि बाल्मीकि यानी उनके पापा ने अदला बदली की थी। इसके बाद क्या बंटू जिंदल परिवार को सच्चाई बताएगा या जिंदल परिवार सच जानने के बाद उसे अपनाएगा। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग

कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की है। कार्तिक की एक्टिंग हमेशा ही फैंस को पसंद आती है। पिछली फिल्म ‘फ्रेड्डी’ से ही वो अपनी इमेज तोड़ चुके हैं। एक बार फिर कार्तिक ने अपनी इमेज तोड़ने की कोशिश की है। कार्तिक ने अपने रोल से सभी का दिल जीता है साथ ही में अपने किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई किया है।

परेश रावल ने भी जबरदस्त अभिनय किया है। दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री बड़ी मजेदार लगती है। हालांकि फिल्म में कृति का रोल बहुत कम है। अगर आप कृति सेनन के फैन हैं तो आपको लगेगा कि कृति सेनन का रोल जो है वो बड़ा होना चाहिए

डायरेक्शन

फिल्म को निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जो इसके अलावा देसी बॉयज, ढिशूम जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। शहजादा में रोहित धवन ने अपना काम अच्छे से किया है भले ही ये एक रीमेक है लेकिन रोहित का टच इसमें सही से नजर आ रहा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement