Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शहनाज गिल ने अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

शहनाज गिल ने अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। शहनाज इन दिनों अपने आउटफिट को लेकर बडी चर्चा में हैं। बिग बाॅस 13 के समय से शहनाज गिल ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। इतना ही नहीं शहनाज गिल अपने आने वाली फिल्म थैंक यू फाॅर कमिंग को लेकर भी काफी चर्चित हैॆं। इसके साथ ही साथ वह अपनी आने […]

Advertisement
shehnaz-gill
  • October 12, 2023 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। शहनाज इन दिनों अपने आउटफिट को लेकर बडी चर्चा में हैं। बिग बाॅस 13 के समय से शहनाज गिल ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। इतना ही नहीं शहनाज गिल अपने आने वाली फिल्म थैंक यू फाॅर कमिंग को लेकर भी काफी चर्चित हैॆं। इसके साथ ही साथ वह अपनी आने वाली फिल्म में अपने नये लुक लेकर काफी सुर्खियों में हैं.

बता दें कि उनके फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया तो वहीं कुछ लोगो को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। इसी वजह से वह बहुत ट्रोल हो रहीं हैं , बता दें कि हाल ही में मीडिया इन्टरव्यू में अपने इस ट्रांसफॅार्मेशन को लेकर उन्होंने बात की।

ट्रोल्स को जवाब

शहनाज गिल का कहना हैं कि मैं अक्सर कमेंट्स में देखती हूं कि कई लोग मेरी तारीफ़ करते हैं तो वहीं कई लोग मेरे कपड़ों को लेकर काफी बुरी तरह जज करते हैं। इसलिए मैं इन लोगो को बताना चाहती हूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि जो औरते सॉरी-सूट पहनती है वो अच्छी होती है और जो छोटे कपड़े पहनती हैं वो खराब। हर कपडे़ को कोई भी औंरत एक सुंदर ढंग से पहन सकती हैं तथा उनको शर्मिंदा कराना बंद करें और अपनी सोच बदलें।

पसंद है रिस्क लेना

एक्ट्रेस शहनाज गिल का कहना हैं कि वो अपनी लाइफ को दिलचसप बनाने के लिए रिक्स लेना पसंद करती हैं। साथ ही साथ उनका यह भी कहना कि वो लोगो के नेगेटिविटी से बहुत सीखती भी हैं।

Advertisement