मुंबई: शहनाज गिल का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ इन दिनों खूब चर्चा में है। अब शो में बतौर गेस्ट भुवन बाम शामिल हुए। इस दौरान भुवन बाम ने अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। साथ ही शहनाज ये कहती हुई भी नजर आई कि उन्हें शादी जैसी चीजों पर भरोसा नहीं है। इसलिए वो सिर्फ कमा रही है क्योंकि उन्हें आगे जाकर किसी के सामने पैसों के लिए हाथ न फैलाना पड़े।
शहनाज ने शो में अपनी शादी के बारे में बात की और कहा, ‘जिंदगी में आपको नहीं पता है कि आपका फ्यूचर क्या होगा ? आपको हर चीज के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। अभी मेरे पास करने के लिए कुछ चीजें हैं और मैं वही कर रही हूं। आगे जाकर भी मैं काम करने की पूरी कोशिश करती रहूंगी। मैं कोशिश करूंगी कि मुझे काम मिलता रहे, लेकिन अगर मुझे काम नहीं मिला तो कम से कम मेरे पास इतनी सेविंग तो रहे कि मैं भविष्य में पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाऊं।
शहनाज आगे कहती है – ‘अब मुझे शादी वगैरह में भरोसा नहीं है। अभी मुझे जिंदगी में बहुत आगे जाना है। साथ ही मुझे लगता है कि मैं अपनी सेविंग रखूं। मैं ऐसा नहीं सोचती कि मैं पैसे उड़ाती जाऊं, मैं पैसे बचाना चाहती हूं।’
क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया से शहनाज गिल लाखों कमाती है। दरअसल शहनाज की जो ब्रैंड वैल्यू बन चुकी है, उसकी वजह से वो कई सारी ऐड साइन करती हैं। शहनाज गिल के संग ममा अर्थ से लेकर कई तरह के ब्रैंड जुडे़ हैं। शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर गौर करेंगे तो तीसरा-चौथा किसी न किसी प्रोडक्ट से जुड़ा जरूर होता है।
ऐसे में जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन प्रोडक्ट्स की ऐड करती हैं तो उसके लिए काफी अच्छी रकम भी वसूलती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल की नेट वर्थ 3 करोड़ रुपए है। सिर्फ सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए ही नहीं बल्कि शहनाज इवेंट्स का प्रमोशन करके भी मोटी रकम कमाती है। अगर मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो एक इंटस्टाग्राम पोस्ट के लिए शहनाज गिल करीब 8 लाख रुपये की फीस चार्ज करती हैं।इस तरह से शहनाज अपनी जिंदगी रानी की तरह जीती हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…