मुंबई: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। ये अभिनेत्री की पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आएंगी। शहनाज गिल अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद ज्यादा उत्साहित है। फिल्म रिलीज़ होने से पहले शहनाज़ गिल को […]
मुंबई: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। ये अभिनेत्री की पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आएंगी। शहनाज गिल अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद ज्यादा उत्साहित है। फिल्म रिलीज़ होने से पहले शहनाज़ गिल को एक और बड़ी फिल्म ऑफर हो गई है। दरअसल, अभिनेत्री बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की नई फिल्म में नजर आएगी। यह फिल्म महिलाओं पर आधारित होगी। इस फिल्म में पांच महिलाएं हैं, इसमें उनकी अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वाणी कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कहा जा रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू होनी थी, लेकिन मौसम में दिक्कत के चलते इसे इस साल इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। अब शहनाज और वाणी को एक ही स्क्रीन में देखना लाजवाब होगा।
शहनाज गिल अपने किरदार के लिए काफी मेहनत कर रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन मिताक्षरा कुमार करेंगी। इस वक्त वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में व्यस्त हैं। आपको बता दें, इससे पहले मिताक्षरा संजय लीला भंसाली को फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में असिस्ट कर चुकी है।
क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया से शहनाज गिल लाखों कमाती है। दरअसल शहनाज की जो ब्रैंड वैल्यू बन चुकी है, उसकी वजह से वो कई सारी ऐड साइन करती हैं। शहनाज गिल के संग ममा अर्थ से लेकर कई तरह के ब्रैंड जुडे़ हैं। शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर गौर करेंगे तो तीसरा-चौथा किसी न किसी प्रोडक्ट से जुड़ा जरूर होता है।
ऐसे में जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन प्रोडक्ट्स की ऐड करती हैं तो उसके लिए काफी अच्छी रकम भी वसूलती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल की नेट वर्थ 3 करोड़ रुपए है। सिर्फ सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए ही नहीं बल्कि शहनाज इवेंट्स का प्रमोशन करके भी मोटी रकम कमाती है। अगर मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो एक इंटस्टाग्राम पोस्ट के लिए शहनाज गिल करीब 8 लाख रुपये की फीस चार्ज करती हैं।इस तरह से शहनाज अपनी जिंदगी रानी की तरह जीती हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार