Advertisement

Big Boss 16 : Sajid Khan को सपोर्ट करने से ट्रोल हुईं Shehnaaz Gill

नई दिल्ली : साजिद खान को फिल्मी दुनिया के सबसे विवादित नामों में गिना जाता है. शायद यही कारण है कि इस बार उन्हें बिग बॉस 16 के घर में जगह मिली है. लेकिन ये क्या? बिग बॉस के घर में अभी साजिद खान की एंट्री हुई ही थी कि इधर बिग बॉस के घर […]

Advertisement
  • October 2, 2022 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साजिद खान को फिल्मी दुनिया के सबसे विवादित नामों में गिना जाता है. शायद यही कारण है कि इस बार उन्हें बिग बॉस 16 के घर में जगह मिली है. लेकिन ये क्या? बिग बॉस के घर में अभी साजिद खान की एंट्री हुई ही थी कि इधर बिग बॉस के घर की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी. आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी आइए आपको बताते हैं.

 

ट्रोल हो गईं शहनाज गिल

दरअसल हुआ ये कि जैसे ही साजिद खान बिग बॉस के मंच पर नज़र आए, तो शहनाज का एक वीडियो दिखाई दिया. इस वीडियो मैसेज के जरिए शहनाज़ उन्हें सपोर्ट करती दिखीं. शहनाज ने साजिद को लड़ाई ना करने के लिए कहा और एंटरटेन करने की सलाह दी. वह वीडियो में कहती हैं कि, साजिद आप अपने ह्यूमरस अंदाज से फैंस को हंसाएं.शहनाज़ गिल का साजिद को इस तरह सपोर्ट करना सोशल मीडिया यूज़र्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है.

https://twitter.com/Chiku2324/status/1576422993160728578?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576422993160728578%7Ctwgr%5E29e5fcd3a989dab20f81a9a1548626e77c3e9ada%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fbigg-boss-16-fans-upset-with-shehnaaz-gill-for-supporting-sajid-khan-tmovf-1548209-2022-10-02

बता दें, सोशल मीडिया यूज़र्स अब तक साजिद खान के विवादों से उबरे नहीं है. मालूम हो कि उनका नाम मीटू मूवमेंट के तहत कई बार आगे आ चुका है. इसी बात से नाराज़ फैंस अब सोशल मीडिया पर शहनाज़ पर नाराज़ होते नज़र आ रहे हैं. एक फैन ने उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, फिल्मों के लिए सना (शहनाज) का साजिद खान को सपोर्ट करना मुझे सबसे ज्यादा खराब लगा.

 

लगा है साजिद खान पर बैन

बिग बॉस में वही लोग आते हैं जिनका नाता कंट्रोवर्सी से बहुत पुराना हो. इस घर में सीधा-साधा जीवन जीने वालों को कुछ ख़ास तवज्जो नहीं दी जाती है. ऐसा ही एक नाम है साजिद खान जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एक से बढ़कर एक कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है. फिल्म मेकर साजिद खान का नाम बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री जैकलीन से भी जुड़ चुका है. इसके अलावा उनपर लगा IFTA यानी इंडियन फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन का बैन भी किस नहीं छिपा हुआ है.

मी टू मूवमेंट में सामने आया नाम

साल 2018 में मीटू मूवमेंट में भी साजिद खान का नाम सामने आ चुका है. उस समय साजिद पर मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रैशेल व्हाइट समेत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इन लोगों में पत्रकार करिश्मा उपाध्याय का नाम भी शामिल था. इन सभी आरोपों के तर्ज़ पर ही साजिद को लेकर फिल्म असोसिएशन ने बैन लगा दिया था. इस विवाद के बाद से ही फिल्म मेकर मीडिया और पब्लिक से दूरी बनाए हुए हैं.

जैकलीन फर्नांडीज से था रिश्ता

साजिद के कंट्रोवर्सियल होने का एक और बड़ा कारण है इस समय सुकेश चन्द्रा के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी जैकलीन फर्नांडीज। एक समय में साजिद और जैकलीन फर्नांडीज एक दूसरे को डेट कर रहे थे हालांकि बाद में अभिनेत्री के पास कई और बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे और दोनों का ब्रेकअप हो गया. अगर साजिद बिग बॉस के घर में आते हैं तो वह जैकलीन फर्नांडीज से जुड़े कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. बता दें, ईडी इस मामले में लगातार जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ कर रही है. उनपर आरोप है कि उन्होंने महाठग से कई करोड़ के गिफ्ट्स लिए थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव


Advertisement