Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शहनाज़ ने कैसे किया सिद्धार्थ की मौत से डील? बोलीं- दुनिया के आगे…

शहनाज़ ने कैसे किया सिद्धार्थ की मौत से डील? बोलीं- दुनिया के आगे…

नई दिल्ली : शहनाज़ गिल आज के समय में कई लड़कियों को प्रेरित करने वाली अभिनेत्री हैं. बिग बॉस के बाद से फेम कमाने वाली शहनाज़ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. बीते साल उनके लव ऑफ़ द लाइफ अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल के मौत के बाद अभिनेत्री एक दम टूट […]

Advertisement
  • August 23, 2022 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शहनाज़ गिल आज के समय में कई लड़कियों को प्रेरित करने वाली अभिनेत्री हैं. बिग बॉस के बाद से फेम कमाने वाली शहनाज़ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. बीते साल उनके लव ऑफ़ द लाइफ अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल के मौत के बाद अभिनेत्री एक दम टूट गई थीं. लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और आगे की सोची. आज वह अपने करियर में कमाल कर रही हैं. और जल्द ही सलमान खान की फिल्म भाईजान से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. ऐसे में सवाल ये भी है कि आखिर क्या था जिसने शहनाज़ को उस मुश्किल दौर में हिम्मत दी और वह उबर पाईं।

ऐसे किया डील

इस सवाल का जवाब हाल ही में शहनाज़ ने दिया है. दरअसल हाल ही में शहनाज़ ने एक मीडिया चैनल से बात की है. उन्होंने इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की मौत और उनके सबसे कठिन समय के बारे में भी बात की. अभिनेत्री बताती हैं, ‘ आप दुनिया के आगे रोओगे तो लोग आपको कहेंगे की सिम्पथी पाना चाहती है. लोग आपको कमजोर समझेंगे और मैं ऐसी कभी दिखना नहीं चाहती थी. हालांकि मैंने कभी अपने इमोशंस को पीछे नहीं छोड़ा. मैंने उनसे खुद डील किया और मैं आज अपने भावों के साथ एकदम सहज हूं.’

गाने से हुई थीं ट्रोल

बता दें, सिद्धार्थ और शहनाज साल 2019 में बिग बॉस 13 में मिले थे. सिद्धार्थ शो के विनर रहे थे और शहनाज सेकंड रनर अप. दोनों का बॉन्ड जनता को बेहद पसंद था इस जोड़ी को सिडनाज का नाम भी दिया गया. सिद्धार्थ के निधन के कुछ समय बाद तक अभिनेत्री कहीं भी दिखाई नहीं दी थीं. जिसके बाद शहनाज ने एक म्यूजिक वीडियो ‘तू यहीं है’ से उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. इस सॉन्ग को कई लोगों ने तो पसंद किया था लेकिन कई लोगों ने इसे ट्रोल भी किया था. ट्रोलर्स का कहना था कि शहनाज़ सिद्धार्थ की मौत का गलत फायदा उठा रही हैं.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement