September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • शहनाज के भाई शहबाज के हाथ में दिखा सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू
शहनाज के भाई शहबाज के हाथ में दिखा सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू

शहनाज के भाई शहबाज के हाथ में दिखा सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : September 6, 2022, 8:03 pm IST

मुंबई: शहनाज गिल हाल ही में मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं हैं। इस दौरान उनके भाई शहबाज बादशाह भी उनके साथ दिखें। पंडाल में चलते समय शहनाज अपने भाई शहबाज का हाथ पकड़े नजर आई। इस मौके पर शहबाज के हाथ पर बना वो टैटू भी साफ दिख रहा था, जो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद बनवाया। इस टैटू में सिद्धार्थ का चेहरा बना हुआ है। दर्शन के दौरान शहनाज के भाई के हाथ पर बने सिद्धार्थ के फेस टैटू को छूती दिख रही है। ​​​​​​

फैंस हुए भावुक

दरअसल, शहनाज की तरह शहबाज भी सिद्धार्थ के काफी करीब थे। अब इस टैटू को देखने के बाद सिद्धार्थ के फैंस काफी भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं कि सिद्धार्थ हम सब के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। इस दौरान शहनाज यलो सूट और प्लाजो में नजर आई। जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं। वहीं शहबाज सफ़ेद टी शर्ट के साथ क्रीम पैंट में दिखें।

ऐसे हुई मुलाकात

बिग बॉस-13 में सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाबी सिंगर एक्ट्रेस शहनाज गिल की पहली मुलाकत हुई। दोनों ने इस शो में अपनी खास बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीता। बिग बॉस के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फैंस दोनों को सिडनाज के नाम से बुलाने लगे। अक्सर दोनों साथ में देखे जाते थे और दोनों ने साथ में कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया। फैंस दोनों के वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं।

ऐसे हुआ था निधन

हर रात की तरह उस रात भी सिद्धार्थ शुक्ला समय से सो गए थे। कहा जाता है कि देर रात उन्हें सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपनी मां रीता शुक्ला को ये बात बताई। इसके बाद उन्होंने अपनी माँ से पीने के लिए पानी मांगा था, जिसके बाद फिर वो सो गए थे। अगले दिन यानी गुरुवार को जब सुबह मां ने उन्हें उठाया तो वह नहीं उठे। इसके बाद मां ने बहनों को बुलाया और डॉक्टर को भी संपर्क किया। फैमिली डॉक्टर ने उनकी पल्स चेक की और सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल ले जाने की एडवाइस दी। करीब 9.30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 10.30 बजे डॉक्टर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Tags