Advertisement

शहनाज गिल शादी के लिए तैयार हैं, इस शख्स को कहा है अभिनेत्री ने ‘हाँ’

मुंबई: मसाबा गुप्ता अपने पॉपुलर शो मसाबा मसाबा के नए सीजन के साथ वापसी की है। इस बार भी वो अपनी मां नीना गुप्ता संग ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग साझा करती नजर आ रही हैं। हाल ही में मसाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी […]

Advertisement
शहनाज गिल शादी के लिए तैयार हैं, इस शख्स को कहा है अभिनेत्री ने ‘हाँ’
  • July 30, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मसाबा गुप्ता अपने पॉपुलर शो मसाबा मसाबा के नए सीजन के साथ वापसी की है। इस बार भी वो अपनी मां नीना गुप्ता संग ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग साझा करती नजर आ रही हैं। हाल ही में मसाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के साथ दिख रही हैं। इस चिट चैट में शहनाज गिल और मसाबा एक दूसरे से कई सवाल पूछते हैं। मजेदार बात तो ये है कि दोनों को इसके सही जवाब देने हैं।

Actress Shahnaz Gill wants to get married

दोनों के मजेदार सवाल

मसाबा और शहनाज गूगल के सबसे पॉपुलर सवाल एक दूसरे से पूछते हैं। जिसमें सबसे पहले मसाबा पूछती हैं शहनाज आपको सना क्यों कहते हैं। तो शहनाज जवाब देतीं हैं कि मेरे माता पिता को पता चल गया था की मैं ब्रैंड बनने वाली हूं तो एक नाम से काम नहीं चलेगा इसलिए मेरा एक और नाम रखा गया ‘सना’। इसके बाद मसाबा पूछती हैं कि ये कैरेक्टर मोर क्या है? तो सना ने जवाब दिया, कैरेक्टर लेस को उल्टा करो तो कैरेक्टर मोर बन जाता है।

सवाल जवाब के इस दौर में मसाबा, सना को एक फैन का प्रश्न बताती हैं कि- आपके एक फैन ने कहा कि क्या सना मुझसे शादी करेंगी। जवाब में सना कहती हैं की हां, अपना बायोडाटा भेजो.. पर मैं बता दूं कि मुझे झेलना बहुत कठिन है। बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद लोगों ने शहनाज को बहुत टूटा हुआ भी देखा। ऐसे में इतनी चियरफुल नजर आ रही एक्ट्रेस को देख फैंस काफी खुश हो गए हैं। साथ ही ये सुनकर कि वो शादी के लिए रेडी हैं, सोशल मीडिया यूजर्स थोड़े शॉक्ड भी हैं। सिडनाज फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement