Advertisement

Shehnaaz Gill Fan : शहनाज़ के लिए फैंस में दिखी दीवानगी, नेपाल की लड़की ने करवाया शहनाज़ गिल के नाम का टैटू

Shehnaaz Gill Fan नई दिल्ली, Shehnaaz Gill Fan शहनाज़ गिल की फैन फॉलोविंग न सिर्फ भारत में है बल्कि भारत के पडोसी देश नेपाल में भी है. इसी बात पर सबूत पिछले दिनों उनकी एक नेपाली फैन ने दिया है. जिसने शहनाज़ के नाम का टैटू ही अपनी गर्दन पर करवा लिया. वायरल हो रहा […]

Advertisement
Shehnaaz Gill Fan : शहनाज़ के लिए फैंस में दिखी दीवानगी, नेपाल की लड़की ने करवाया शहनाज़ गिल के नाम का टैटू
  • February 13, 2022 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shehnaaz Gill Fan

नई दिल्ली, Shehnaaz Gill Fan शहनाज़ गिल की फैन फॉलोविंग न सिर्फ भारत में है बल्कि भारत के पडोसी देश नेपाल में भी है. इसी बात पर सबूत पिछले दिनों उनकी एक नेपाली फैन ने दिया है. जिसने शहनाज़ के नाम का टैटू ही अपनी गर्दन पर करवा लिया.

वायरल हो रहा है वीडियो

शहनाज़ गिल टीवी की वन ऑफ थे मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हैं. जहां उनकी फैन फॉलोविंग भी कुछ ज़्यादा ही है. उनकी इनोसेंस से लेकर उनकी बोल्डनेस फैंस को हर एक रूप में वह खूब भाटी हैं. उनकी एक फैन ने उनके नाम की दीवानगी दिखाई है. नेपाल में रहने वाली उनकी ये फैन उनको लेकर इतनी दीवानी है कि उसने शहनाज़ गिल के नाम का टैटू ही अपनी गर्दन पर करवा लिया. उन्होंने अपने प्यार का इज़हार जताते हुए शहनाज़ का नाम अपनी नेकलाइन पर लिखवाया है. अब उनकी ये फैन भी उन्हीं की तरह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं.

फैन पेज में शेयर हुआ है वीडियो

वीडियो को शहनाज़ के एक फैन पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में टैटू को देखा जा सकता है. टैटू के तुरंत गुदवाने के बाद की तस्वीरें उनकी फैन ने शेयर की. अब तक इस वीडियो पर 18 हज़ार से ज़्यादा व्यूज आ चुके हैं. शहनाज़ के कई फैन इस वीडियो को लेकर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो से साफ़ ज़ाहिर है की शहनाज़ के फैंस में उनको लेकर किस कदर दीवानगी है.

हमेशा किया है सपोर्ट, और हमेशा करुँगी

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, कि शहनाज़ गिल, वडा करती हूँ की तुम्हे हमेशा प्यार करुँगी. हमेशा मैं तुमको सपोर्ट करुँगी. मैंने लाइफ टाइम के लिये तुम्हारा नाम लिखवा लिया है.

 

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement