नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शो के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर देखते ही देखते दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हो गई थी. बिग बॉस के घर के बाहर भी दोनों एक-दूसरे के साथ थे. शहनाज और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को देखकर फैंस कयास लगाते थे कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि इन रूमर्स पर शहनाज और सिद्धार्थ ने कबूला नहीं था. उन्होंने कभी साथ होने की बात को इनकार नहीं किया था . सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस अब भी सिद्धार्थ और शहनाज की बातें करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में गिल ने शुक्ला के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
बता दें शहनाज गिल फराह खान के शौ फन विद फराह के दौरान सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा, मैं पजेसिव थी क्योंकि वह बहुत हैंडसम था. शहनाज ने कहा अगर कोई इतना अच्छा दिखने वाला है, तो इनसिक्योर और पजेसिवनेस महसूस करना समान्य बात है. शहनाज ने ये भी कहा कि उनके लिए शक्ल-सूरत मायने नहीं रखती लेकिन एक गर्लफ्रेंड के तौर पर वह बेहद पजेसिव हैं.
शहनाज गिल कैसा पार्टनर चाहती है
शहनाज गिल ने कहा कि वह एक पार्टनक के रूप में काफी लॉयल है और हमेशा के लिए एक ही आदमी के साथ अगिल ने कहा कि वह कोई ऐसा चाहती हैं.उन्होंने कहा कि वह ऐसा पार्टनर चाहती है जो फाइनेंशियली और प्रोफेशनली दोनों रूप से समान हa.
ये भी पढ़े:https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/forced-me-to-sit-and-watch-group-sex-actresss-allegations-create-uproar-in-film-industry/मुझे बिठाकर ग्रुप सेक्स देखने को किया मजबूर, एक्ट्रेस के आरोपों से मचा फिल्म इंडस्ट्री में बवाल
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…