नई दिल्ली : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी को इंप्रेस करने वाली अदाकारा शेफाली शाह ने हाल ही में एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। डॉक्टर जी,डार्लिंग्स और जलसा जैसी फिल्मों के साथ- साथ दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज में शेफाली अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है। वही दिल्ली क्राइम 2 में अपने काम के लिए उन्हें हाल में ही इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया है।
इस दौरान शेफाली शाह ने अपनी जिदंगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। अभिनेत्री ने बताया कि वह खुद सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं। शेफाली के अनुसार जब वह छोटी थी और स्कूल से घर वापस लौट रही थीं तो उन्हें इस चीज का सामना करना पड़ा और इसे लेकर कुछ भी नहीं कर सकीं। वह बहुत छोटी थीं और डरी हुई थीं और वहां उपस्थित भीड़ ने उनकी कोई सहायता नहीं की। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि महिलाएं इसका अक्सर शिकार होती हैं.
अपने इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेंस शेफाली ने अपने बेटों की परवरिश को लेकर बात की। उन्होंने बेटों की परवरिश को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि चाहे वह सेलिब्रिटी हो या कुछ और, उन्हें यकीन है कि अगर वह अपने बेटों का सही परवरिश करेंगी तो बेटियां भी सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरे दो बेटे हैं और उनका अच्छे से पालन करना उनकी जिम्मेदारी है। मैं हमेशा अपने बेटों को दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करने की सीख देती हूं जैसा आप अपने लिए उम्मीद करते हैं।
इसके अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात करते हुए शेफाली ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में सत्या, मानसून वेडिंग जैसी फिल्में की है। मां बनने के बाद उन्होंने काम से थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया था। अब उनके बच्चे बड़े हो गये तो वह फिर से काम पर वापस लौट आईँ हैं और कोशिश है कि पहले से बेहतर करूं.
ALSO READ
लियो का फिल्म का ट्रेलर रीलीज,संजय दत्त भी अहम किरदार में आए नजर
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…