Shefali Jariwala Web Series Baby Come Naa: कई सालों तक ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली शैफाली जारीवाला अपनी छवि बदलना चाहती हैं. उन्हें अब एक वेब सीरीज बेबी कम ना में देखा जाएगा. बेबी कम ना एक अडल्ट कॉमेडी है जिसमें उनके साथ श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, चंकी पांडे और मानसी स्कॉट भी हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 16 साल तक ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली शेफाली जारीवाला अपनी छवि बदलना चाहती हैं. उन्हें अब एक वेब सीरीज बेबी कम ना में देखा जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में शैफाली ने बताया कि उन इस वेबसीरीज के जरिए नए रास्ते खुलने की उम्मीद किस तरह है. उन्होंने कहा कि मैं ये काफी समय से करना चाहती थी. मैं अपने डांसिंग अवतार में कंफर्टेबल थी लेकिन एक समय के बाद आप ग्रोथ करना चाहते हैं वरना सब कुछ बेहद बोरिंग हो जाता है. ऐसे में मेरा अगला कदम एक्टिंग ही होना था.
बता दें कि अल्ट बालाजी के भीतर बन रही बेबी कम ना एक अडल्ट कॉमेडी सीरीज है. इसमें श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, चंकी पांडे और मानसी स्कॉट भी हैं. ये एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के डिजिटल विंग, अल्ट बालाजी के प्रोडक्शन में बनी 22 सीरीज में से एक है. 1 नवंबर यानि आज से इसकी स्ट्रीमिंग शुरु हो चुकी है.
शेफली ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं. कांटा लगा सांग बस मेरी झोली में आ गिरा और अब बेबी आओ ना. ऐसे कॉमेडी दिग्गजों के साथ काम करना इतना रोमांचक है. यहां ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे मैं इस वेब सीरीज में काम करने से इंकार करती. इसके अलावा, मुझे बालाजी से प्यार है. एकता का कास्टिंग सेंस अद्भुत है और वे वास्तव में एक्टर्स का ख्याल रखती हैं.मैं खुद से सोचता हूं. मैं सोचती हूं कि मैंने पहले ऐसा क्यों नहीं किया?
https://www.instagram.com/p/BpQ_TbQlElA/