नई दिल्ली: जम्मू की शेफाली जामवाल ने मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का खिताब जीतकर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर की बेटी शेफाली ने इस प्रतियोगिता में अपनी समझ और जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण व सामुदायिक विकास जैसे विषयों पर बेहतरीन जवाब दिए, जिसने जजो और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। बता दें वाशिंगटन के रेंटन में आयोजित इस प्रतियोगिता में शेफाली की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और जागरूकता ने उन्हें इस खिताब का विजेता बनाया।
प्रतियोगिता के दौरान, शेफाली ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार के लिए अपने संकल्प को प्रस्तुत करते हुए खुद को ‘पृथ्वी की संतान’ बताया। उन्होंने अपने विजन को साझा करते हुए कहा कि वे एक ऐसे भविष्य की कल्पना करती हैं, जहां मानवता और प्रकृति में संतुलन बना रहे। उनके मुताबिक मेरा सपना है कि हम ऐसी दुनिया छोड़कर जाएं जहां आने वाली पीढ़ियां हरियाली में जी सकें, स्वच्छ हवा में सांस ले सकें और शुद्ध जल पी सकें। शेफाली के इन विचारों ने जजो को बेहद प्रभावित किया, जिससे उन्हें यह खिताब मिला।
शेफाली ने सिर्फ मंच पर ही नहीं बल्कि वास्तविक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया है। उन्होंने ‘लाइवटूसर्व’ नामक एक गैर-लाभकारी संगठन की सह-स्थापना की है, जो पर्यावरण जागरूकता फैलाने के साथ-साथ बच्चों और जानवरों की भलाई और मानवीय कल्याण की दिशा में काम करता है। शेफाली का मानना है कि उनका यह जज्बा और साहस उनके माता-पिता की सीख का ही परिणाम है, जिन्होंने उनके अंदर अनुशासन और संवेदनशीलता के गुणों का विकास किया।
मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब जीतने के बाद, शेफाली अब अगले साल फिलीपींस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस नए सफर में शेफाली की यह कोशिश होगी कि वे न केवल अपनी प्रतिभा से बल्कि पर्यावरण और सामाजिक सुधार के प्रति अपने संदेश से भी वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएं।
ये भी पढ़ें: शराब की दुकान पर दिखाई दिए अल्लू अर्जुन, सफाई देते हुए कहा कुछ ऐसा…
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…