Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Sharma की याद में Sheezan Khan ने लिखी प्यार पर कविता, कहा- ‘इश्क में मरना अच्छा…’

Tunisha Sharma की याद में Sheezan Khan ने लिखी प्यार पर कविता, कहा- ‘इश्क में मरना अच्छा…’

मुंबई: जेल से रिहा होने के बाद इन दिनों टीवी एक्टर शीजान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कुछ महीने पहले शीजान खान पर एक्टर व एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस मामले में शीजान कई दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद […]

Advertisement
Sheezan Khan Latest Post
  • April 13, 2023 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: जेल से रिहा होने के बाद इन दिनों टीवी एक्टर शीजान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कुछ महीने पहले शीजान खान पर एक्टर व एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस मामले में शीजान कई दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद वह पिछले महीने ही जेल से रिहा हुए. अब इस दौरान वह सोशल मीडिया पर अपनी परिवार के साथ तस्वीरों से या फिर कविताओं के माध्यम से अपने दिल की बात शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, शीजान खान ने ‘इश्क’ पर एक पोस्ट शेयर किया है.

‘इश्क’ पर एक्टर ने कही ये बात

टीवी एक्टर शीजान खान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में प्यार पर एक नोट लिखा, जो कि तुनिषा शर्मा की तरफ इशारा करता है. इंस्टाग्राम पर हुए इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि- इश्क में मरना अच्छा नहीं लगता है…., इश्क में जीना है तो बात करो…., जमाने से डरना…., दूर जाना…, टूट जाना इश्क में…., हिम्मत हारना सही नहीं लगता…., हिम्मत बनना है तो बात करो…., हाथ थामो एक बार….., नजर मिलाओ तो हमसे…, नाराजगी मिटानी है तो बात करो.

Sheezan Khan:तुनिशा के निधन के बाद शीजान ने प्यार के लिए लिखी कविता, लिखा- ' इश्क में मरना अच्छा नहीं लगता...' - Sheezan Khan Pens A Heartfelt Poem On  Love And Being Strong

शीजान को तुनिषा संग याद आई पुरानी यादें

आपको बता दें कि इससे पहले टीवी एक्टर शीजान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुनिषा शर्मा के साथ अपनी पुरानी यादें भी शेयर की थी और जिसमें उन्हें परी कहा था. दरअसल वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में कविता के रूप में लिखा कि एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए…. कहकशा जैसी उसकी आंखें गजब की अदाएं लिए.. खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं…. तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं…. हवा की तरह आई वो लेकिन हवा कही ठहरती नहीं…. साथ ही एक्टर ने लिखा कि क्या तूफान थे उसने सीने में दबाए यह बात वो किसी से कहती नहीं…. थम गया तूफान अचानक अजब सी खामोशी छाई है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement