मुंबई: तुनिषा शर्मा के निधन को 99 दिन बीत चुके हैं। 2 अप्रैल को तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और हत्या के आरोपी शीजान खान ने उनकी याद में एक पोस्ट साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। गौरतलब है कि […]
मुंबई: तुनिषा शर्मा के निधन को 99 दिन बीत चुके हैं। 2 अप्रैल को तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और हत्या के आरोपी शीजान खान ने उनकी याद में एक पोस्ट साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में टीवी एक्टर शीजान खान जेल से जमानत पर बाहर है। वसई कोर्ट ने 4 मार्च को उनकी जमानत याचिका मंजूर कर दी थी।
शीजान ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर ये बताने की कोशिश की है कि वो तुनिषा को कितना याद करते हैं। शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि तुनिषा और शीजान अली बाबा:दास्तान-ए काबूल के सेट पर साथ में मस्ती कर रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए तुनिषा शर्मा ने कैप्शन में लिखा- जो आसमान से उतरी थी, जिसकी आंखे बेहद खूबसूरत थी.. अदाएं बेहद गजब थी। इस कविता में शीजान ने तुनिषा को परी कहा है। इसके अलावा शीजान ने कहा कि तुनिषा की जिंदगी में काफी परेशानियां थी लेकिन उसने कभी भी हार नहीं मानीं और वो एक दिन चुप हो गई। कविता के जरिए शीजान ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि उसके जाने से उसकी जिंदगी बहुत खाली हो गई है।
एक परी उतरी फलक से शफक की लाली लिए
कहकशा जैसी उसकी आंखें गजब की अदाएं लिए,
खुदको देखा भी नहीं, खुदको पहचाना भी नहीं
तकब्बुर होता है क्या? यह उसने जाना ही नहीं
हवा की तरह आयी वोह, पर हवा कही ठहरती नहीं
क्या तूफान थे उसने सीने में दबाए, यह बात वोह किसी से कहती नहीं
थम गया तूफान अचानक अजब सी खामोशी छायी है
बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है
दिल अचानक से है भारी आंखे भी भर आईं है
उसके हमारे दरमियान अब सदियों की तन्हाई है
शफक को लाली देके वापिस फलक पे वह यूं चली गई
कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई
इस कविता को लिखते हुए शीजान लिखते हैं- ये मेरी तुनी के लिए
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “