मुंबई: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा यूं तो इन दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. बता दें कि इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार के साथ नजर वाली है. बता दें कि अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. साथ ही उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक खास तोहफा भी शेयर किया है जो उनकी अपकमिंग फिल्म के पहले गाने की एक प्यारी सी झलक है.
पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड्स में आई आपदा की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के पहले गाने की झलक अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. बता दें कि फिल्म में अक्षय ने जहां जसवन्त सिंह गिल का भूमिका निभाया है. साथ ही परिणीति उनकी पत्नी निर्दोशक कौर गिल का अभिनय निभा रही हैं. फ़िलहाल अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक गाने की तस्वीर साझा की, जिसका नाम ‘कीमती’ है.
बता दें कि अभिनेता अक्षय ने टीजर शेयर किया और उन्होंने लिखा कि ‘1989 में एक आदमी ने साहस और दृढ़ विश्वास दिखाया जिसने लोगों की जान बचाई है. हालांकि मिशन रानीगंज का टीजर अब रिलीज हो चुका है. फिल्म 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी.
Tejas: तेजस का दमदार टीजर हुआ रिलीज, कंगना रनौत बेहद आकर्षक लुक में आई नज़र
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…