September 20, 2024
  • होम
  • Reunion of Sita Ram: रामायण के राम और सीता फिर मिलेंगे, अब इसमें निभाएंगे पति-पत्नी का किरदार

Reunion of Sita Ram: रामायण के राम और सीता फिर मिलेंगे, अब इसमें निभाएंगे पति-पत्नी का किरदार

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : December 3, 2023, 11:04 am IST

मुंबई: निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के अति लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता की किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुई है. बता दें कि अभिनेत्री दीपिका चिखलिया छत्रपति शिवाजी महाराज की मां जीजाबाई की भूमिका में फिल्म ‘वीर मुरारबाजी’ में नजर आने वाली है. हालांकि इस फिल्म में शाहजी भोंसले की भूमिका में रामायण के राम अरुण गोविल भी नजर आएंगे.

राम और सीता फिर मिलेंगे

36 साल बाद फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे 'रामायण' शो के राम-सीता, खत्म हुआ  वनवास! - Ramayan star cast arun govil dipika chikhlia to comeback on screen  after 36 years of mythological

फिल्म ‘वीर मुरारबाजी’ छत्रपति शिवाजी के शासन काल के दौरान प्रारंभिक मराठा साम्राज्य में सेनापति मुरारबाजी देशपांडे की कहानी है. हालांकि जिन्हें मुगल सेनापति दिलेर खान के विरुद्ध पुरंदर किले की रक्षा के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. अभिनेत्री दीपिका चिखलिया कहती हैं कि ‘इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति मुरारबाजी देशपांडे के इर्द- गिर्द घूमती है. दरअसल इस फिल्म में मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की मां जीजाबाई और अरुण गोविल पिता शाहजी भोंसले की किरदार निभा रही हूं’.

बता दें कि रामायण के बाद दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी फिल्म ‘वीर मुरारबाजी’ के अलावा ‘नोटिस’ में भी नजर आने वाली है. दरअसल इन दोनों फिल्मों में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया पति और पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले है.

Election Results: चारों राज्यों की सुरक्षित सीटों का क्या है हाल; जानें किसे मिलेगा इस वर्ग का साथ?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन