नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में अक्सर आपने देखा ही होगा कि कई एक्ट्रेसेस नेताओं से शादी कर लेते हैं. वहीं हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी की है. उनके अलावा स्वरा भास्कर और नवनीत कौर राणा तक ने शादी की है. वहीं ऐसे और भी कई नाम हैं, जिन्होंने नेताओं से शादी की है. वहीं एक वक्त ऐसा भी था कि करीना कपूर राहुल गांधी को चाहती थीं.
करीना कपूर का सिम्मी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि डेटिंग को लेकर सवाल किया जा रहा है. दरअसल उनसे ये सवाल पूछा गया है कि अगर उन्हें दुनिया में किसी शख्स को डेट करने के लिए बोला जाए तो वो कौन होगा? इस पर करीना जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं बताऊंगी तो ये थोड़ा विवादित हो सकता है, लेकिन वो शख्स और कोई नहीं राहुल गांधी हैं, जिन्हें मैं और अच्छे तरीके से जानना चाहूंगी.
राहुल अच्छे लगते हैं.
हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है. वीडियो में आगे आप देख सकते है कि करीना कपूर कहती हैं कि मैं एक मैगजीन में उनकी तस्वीर देखी, तो सोची कि कैसा होगा अगर मैं उनके साथ बातचीत करूं. मैं एक मूवी फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं और वो एक पॉलिटिकल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. ऐसे में हमारे बीच काफी इंटरेस्टिंग बातचीत भी हो सकती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इसमें करीना कपूर का कोई कसूर नहीं है, राहुल गांधी काफी स्मार्ट थें. दूसरे ने लिखा है कि राहुल गांधी अपने दौर में काफी हैंडसम हुआ करते थें.
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…