नई दिल्ली: 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी रजिस्टर कराई. इस मौके पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी खुशी जाहिर की और मीडिया से बात की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली। सोनाक्षी और जहीर ने रजिस्टर्ड मैरिज की है। शादी के रजिस्ट्रेशन के वक्त सोनाक्षी का परिवार और जहीर का परिवार वहां मौजूद था. दोनों परिवार के अलावा कुछ करीबी लोग भी इसके शादी के गवाह बने. सोनाक्षी और जहीर की रजिस्टर्ड शादी के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा काफी खुश नजर आए. बाद में उन्होंने मीडिया से भी बात की. उन्होंने बताया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और नए जोड़े को हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद भी दिया.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज शादी के बंधन में बंध गई हैं। मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘हर पिता इस पल का इंतजार करता है जब उसकी बेटी उसकी पसंद के व्यक्ति को सौंपी जाए. मेरी बेटी जहीर के साथ बहुत ज्यादा खुश है, ये मेरे लिए महत्वपूर्ण बात है और भगवान उनदोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रखें.’
बता दें, 23 जून की शाम को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का रजिस्ट्रेशन हुआ था. मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों के परिवार वालों और कुछ खास दोस्तों के बीच सोनाक्षी-जहीर ने सिविल मैरिज यानी स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत अपनी शादी रजिस्टर कराई है. अब मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया है जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई हैं.
Also read…
Weather Update: दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…