नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की. सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल तीन हनीमून एन्जॉय कर चुके हैं. हाल ही में ये कपल यूरोप से छुट्टियां मनाकर लौटा है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लगभग तीन महीने पूरे होने वाले हैं. इसी बीच कपल ने बच्चे की प्लानिंग को लेकर बात की है. आइए जानते हैं कि कपल बच्चे को लेकर क्या प्लानिंग कर रहा है.
मीडिया से बात करते हुए जहीर और सोनाक्षी ने कहा, फिलहाल हम दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय करने में व्यस्त हैं. हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं लेकिन फिलहाल हम बच्चे पैदा करने की योजना नहीं बना रहे हैं. भविष्य में जब भी हमारा बच्चा होगा तो हमारी जिंदगी उसके आसपास ही घूमेगी लेकिन इन दिनों हम एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. हमदोनो एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं.
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी न करके रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में शादी का रिसेप्शन दिया, जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए. दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने पर लोगों ने दोनों को खूब ट्रोल किया था.
Also read…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…