नई दिल्ली : बीते दिनों अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार हुए कमाल आर खान के पक्ष में अब शत्रुघन सिन्हा आए हैं. उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे किसी साजिश के होने की आशंका जताई है. साथ ही शत्रुधन सिन्हा ने केआरके के व्यक्तित्व को लेकर भी टिप्पणी की.
बीते दिनों एक विवादित ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए मुंबई की मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को गिरफ्तार कर लिया था. अब बॉलीवुड क्रिटिक केआरके के पक्ष में शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में केआरके को किसी की साजिश का शिकार बताया है. शत्रुघन ने कमाल आर खान के लिए एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कमाल आर खान को एक जिंदादिल और दिलेर इंसान बताया है, जो अपनी सोच को सबके सामने हिम्मत से रखते हैं.
अपने एक और ट्वीट में शत्रुघन सिन्हा लिखते हैं, उनका सबसे बड़ा हथियार उनका आत्मविश्वास है. वो निडर लोगों में से एक हैं जो अपनी बात कहते हैं. कानून के दायरे में रहकर कमाल हमेशा अपने मन की बात कहते हैं. स्थिति कैसी भी हो, उनका साथ कोई दे ना दे, कमाल अपनी बात कहने से कभी चूकते नहीं हैं. उन्हें कभी किसी के साथ की जरूरत नहीं पड़ी. बोलने के अधिकार का कमाल ने ही सही मायनों में इस्तेमाल किया है चाहे आप माने या ना माने.”
बता दें, 30 अगस्त के दिन मलाड पुलिस ने केआरके को एयरपोर्ट से डिटेन किया था. कमाल के खिलाफ एक विवादित ट्वीट के तहत कार्रवाई की गई थी जिस ट्वीट में उन्होएँ धार्मिक टिप्पणी की थी. अक्सर वह अपने ट्वीट को लेकर विवादों में रहते हैं जहां बॉलीवुड में उनकी छवि काफी नकारात्मक रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कई बार यूज़र्स उन्हें उनके ट्वीट के लिए लताड़ते दिखाई देते हैं. बहरहाल कमाल इस समय अस्पताल में हैं जहां पुलिस हिरासत में उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ था.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…