Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शशि कपूर के निधन पर शशि थरूर को मिलने लगे शोक संदेश, बोले- मैं जिंदा हूं

शशि कपूर के निधन पर शशि थरूर को मिलने लगे शोक संदेश, बोले- मैं जिंदा हूं

बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. शशि कपूर के निधन के बाद लोग कांग्रेस नेता शशि तरूर को श्रद्धांजलि देने लगे, जिसके बाद शशि थरूर को ट्वीट कर इस खबर को गलत बताना पड़ा है. बता दें शशि कपूर का आज यानि मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान ,सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, रणवीर कपूर आदि दिग्गज शशि कपूर को देखने पहुंचे.

Advertisement
शशि कपूर
  • December 5, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया है. शशि कपूर ने मुंबई के एक अस्पताल में 79 साल की उम्र में शशि कपूर ने अपनी आखिरी सांस ली. शशि कपूर का नाम 70 से 80 के दशक के बीच सुपर हिट रोमांटिक अभिनेताओं की सूची में शामिल था. शशि कपूर के निधन पर कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन नाम एक जैसे होने की वजह से कई लोग शशि कपूर की जगह कांग्रेस नेता शशि थरूर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. जी हां कुछ लोग अंजाने में शशि थरूर को शोक संदेश भेजने लगे. जिसके बाद खुद थरूर को ट्वीट कर बताना पड़ा कि उनका निधन नहीं हुआ है, वो अभी जिंदा है.

शशि कपूर की जगह खुद को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि मिलने के सिलसिले के बाद शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिका कि मेरे ऑफिस में शोक संदेश आ रहे हैं. इसके अलावा शशि थरूर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि जब मुझे यह सूचना मिली की शशि कपूर नहीं रहे तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरे शरीर का एक हिस्सा चला गया. एक अच्छा एक्टर, स्मार्ट, कॉस्मोपॉलिटन, हैंडसम और जिनके नाम और मेरे नाम में अक्सर कंफ्यूजन हो जाता है. (मेरे ऑफिस में आज दो पत्रकारों का फोन आया जिन्होंने मेरे कथित खराब स्वास्थ्य के बारे में पूछा). शशि थरूर ने आगे लिखा कि मैं शशि कपूर को मिस करूंगा.

बता दें कि अभिनेता शशि कपूर का निधन सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था. शशि कपूर का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. कपूर खानदान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पुराना इतिहास है. वहीं शशि कपूर के निधन के साथ की कपूर खानदान की दूसरी पीढ़ी भी समाप्त हो गई है. शशि कपूर पृथ्वाराज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे.

शशि कपूर ने राजेश खन्ना को दी ‘आनंद’ और बदले में काका ने दिलाई ‘सत्यम शिवम सुंदरम’

आज होगा शशि कपूर का अंतिम संस्कार, कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंची घर

https://youtu.be/4qSHMOQc93Y

https://youtu.be/KWBrvNpuh4Q

Tags

Advertisement