Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sharukh Khan Attends Makeup Man Wedding: जब मेकअप मैन की शादी में बधाई देने पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, देखें वीडियो

Sharukh Khan Attends Makeup Man Wedding: जब मेकअप मैन की शादी में बधाई देने पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, देखें वीडियो

Sharukh Khan Attends Makeup Man Wedding: शाहरुख खान रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में शाहरुख खान अपने मेकअप मैन की शादी में उन्हें बधाई देने पहुंचे. रविवार रात शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. इफ्तार पार्टी में उनके दोस्त सलमान खान और जीरो की को-स्टार कैटरीना कैफ भी इस पार्टी में शामिल हुए.

Advertisement
Sharukh Khan Attends Makeup Man Wedding
  • June 3, 2019 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई. शाहरुख खान केवल रील लाइफ से नहीं लोगो का दिल नहीं जीतते बल्कि रियल लाइफ में भी लोगो के दिल पर राज करते हैं. हाल ही में एक्टर शाहरुख खान अपने मेक-अप मैन की शादी में पहुंचे और शाहरुख को वहां देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें शाहरुख खान अपने मेक-अप मैन और उसकी वाइफ को शादी की बधाई देने के लिए बैक साइड से आते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख स्टेज पर पहुंच कर अपने मेक-अप मैन और उसकी वाइफ को गले लगा रहे हैं और उनके नए जीवन के लिए उन्हें बधाई दे रहे है.

शाहरुख को स्टेज पर देख कर शादी में मौजूद लोग उत्साहित हो गए और वहां शाहरुख के फैंस की तागाद बढ़ती गई. शाहरुख शादी में ब्लैक कलर का सूट पहन कर पहुंचे. इस वीडियो को शाहरुख खान फैनपेज पर लाखो लोगों ने लाइक किया है. शाहरुख के एक फैन ने लिखा है कि शाहरुख एक रियल हीरो हैं. और एक फैन ने शहरुख के लिए लिखा कि सिंप्लीसिटी लेवल 100. हाल ही में अभिनेता ने रविवार को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में भी शिरकत की थी. इफ्तार पार्टी में उनके दोस्त सलमान खान और जीरो की को-स्टार कैटरीना कैफ भी इस पार्टी में शामिल हुए.

https://www.instagram.com/p/ByM4J6ch5eu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

शाहरुख ने हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को अपने फिल्मी करियर में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों निर्देशकों के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “सपने अच्छे होते हैं. लेकिन अगर उन सपनों को आर दिशा नहीं दी जाती है तो उनका मतलब कुछ भी नहीं है. इन दो लोगों ने मेरे हर उस सपने को पूरा किया जो मैंने देखा था. आपको यह पता होना चाहिए कि आपके जीवन में सपनों से ज्यादा वो लोग जरूरी होते हैं, जो आपके लिए आपके सपनों को पूरा करते हैं.”

Tags

Advertisement