Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding: शाहरुख खान संग शावा-शावा पर जमकर थिरके सभी मेहमान, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह वीडियो वायरल

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding: शाहरुख खान संग शावा-शावा पर जमकर थिरके सभी मेहमान, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह वीडियो वायरल

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी उदयपुर में चल रही है. जहां कई नामचीन सितारें मौजूद हैं. इस हाई प्रोफाइल प्री वेडिंग सेरेमनी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी कड़ी में शाहरुख खान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
  • December 9, 2018 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलायंस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल ग्रुप के वारिस आनंद पीरामल की शादी में संगीत की रस्म उदयपुर में जारी है. झीलों की नगरी उदयपुर में हो रहे इस आयोजन में बॉलीवुड के कई स्टार मौजूद है. उदयपुर के मशहूर लेक पिचोला के किनारे पर स्थित 50 एकड़ में फैले होटल ‘द ओबरॉय उदयविलास’ में ईशा और आनंद की प्री-वेडिंग सेरेमनी की जा रही है. संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान डांस फ्लोर पर मेहमानों संग शावा-शावा गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

कभी खुशी कभी गम फिल्म के हिट डांस सॉन्ग, “रूप है तेरा सोना सोना, सोनी तेरी पायल पायल… रूप है तेरा सोना सोना सोनी तेरी पायल… छन छना छन ऐसे छनके कर दे सब को घायल… कह रहा आँखो का काजल इश्क़ मे जीना मारना….शावा शावा….” गाने पर शाहरुख खान ने सभी मेहमानों को डांस फ्लोर पर थिरकने पर मजबूर कर दिया. पत्नी गौरी खान संग शाहरुख खान दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सभी मेहमान मस्ती कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BrLMG6cgaC3/

गौरतलब हो कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों का जमघट उदयपुर में लगा हुआ है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपडा, निक जोनास, महेन्द्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल, सलमान खान, कैटरीना कैफ, आमिर खान, शाहरुख खान समेत कई दिग्गज उदयपुर में हैं.

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के डांस ने लूट ली महफिल 

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में कैटरीना कैफ ने बांधा समां, पिंक लहंगे में डांस कर ढाया कहर 

https://www.youtube.com/watch?v=1fD0sZYcXVc

Tags

Advertisement