Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 3 Storeys song Bas Tu Hai: वैलेंटाइन डे पर मसुमेह के प्यार में डूबे शरमन जोशी, बोले- ‘बस तू है’

3 Storeys song Bas Tu Hai: वैलेंटाइन डे पर मसुमेह के प्यार में डूबे शरमन जोशी, बोले- ‘बस तू है’

3 Storeys song Bas Tu Hai: फरहान अख्तर द्वारा निर्मित उनकी अगली फिल्म ‘3 स्टोरीज’ का पहला गाना 'बस तू है' रिलीज हो गया है. फिल्म का यह गाना शरमन जोशी और मसुमेह पर फिल्माया गया है. 'बस तू है' गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने गाया है. हाल ही में ‘3 स्टोरीज’ का थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ट्रे्लर रिलीज किया गया था. बता दें कि फिल्म ‘3 स्टोरीज’ में रेणुका शहाणे के अलावा शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
3 Storeys song Bas Tu Hai
  • February 14, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: फरहान अख्तर द्वारा निर्मित उनकी अगली फिल्म ‘3 स्टोरीज’ का पहला गाना ‘बस तू है’ रिलीज हो गया है. ‘3 स्टोरीज’ के इस गाने को शरमन जोशी और मसुमेह पर फिल्माया गया है. हाल ही में ‘3 स्टोरीज’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म में रेणुका शहाणे के अलावा शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि ‘3 स्टोरीज’ से एक्ट्रेस रेणुका शहाणे इस फिल्म से एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. रेणुका शहाणे ने सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन में’ सलमान की भाभी के किरदार से बॉलीवुड में अपनी खासा पहचान हासिल की है.

वहीं ‘3 स्टोरीज’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘बस तू है’ में शरमन जोशी और मसुमेह मखीजा की लव कैमिस्ट्री काफी शानदार है. ‘3 स्टोरीज’ के इस रोमांटिक सॉन्ग को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया है. ‘3 स्टोरीज’ के गाने ‘बस तू है’ को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने गाया है. वहीं ‘बस तू है’ के लिरिक्स पुनीत, कृष्णा ने लिखे हैं. इसके अलावा इस रोमांटिक सॉन्ग ‘बस तू है’ को क्लिंटन केरिजो ने कम्पोज किया है.

‘3 स्टोरीज’ की कहानी एक साथ कुछ लोगों की अलग-अलग कहानियां पर आधारिक है, लेकिन सभी कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. बता दें कि ‘3 स्टोरीज’ एक थ्रिलर मूवी है, जिसे अर्जुन मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रिया श्रीधरन, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित ‘3 स्टोरीज’ 16 फरवरी, 2018 को रिलीज़ होगी. फरहान अख्तर इससे पहले अपनी फिल्म लखनऊ सेंट्रल में बतौर अभिनेता नजर आए थे. फरहान अख्तर की इस फिल्म को और उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. अब देखना यह है कि बतौर निर्माता फरहान अख्तर की ये ‘3 स्टोरीज’ लोगों को कितना मन भाती है. फरहान अख्तर इससे पहले डॉन – द चेज़ बिगिन्स अगेन, हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, रॉक ऑन, लक बाइ चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, डॉन 2 – द चेज़ कंटिन्युज़ जैसी फिल्मों के निर्माता रह चुके हैं.

3 Storeys Trailer: थ्रिलर, सस्पेंस, लव, रोमांस हर तरह की कहानी का कॉकटेल है रेणुका शहाणे, शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा की 3 स्टोरीज

फन्ने खां से ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्स्ट लुक जारी, बेहद कूल और बिंदास अंदाज में नजर आईं ये ब्यूटी

Tags

Advertisement