• होम
  • मनोरंजन
  • Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया 3 कब होगा शुरू? जानें कौन इस बार कौन होंगे जजेस?

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया 3 कब होगा शुरू? जानें कौन इस बार कौन होंगे जजेस?

नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के दो सक्सेसफुल सीजन के बाद अब शो का तीसरा सीजन आने वाला है। इस सीजन शो में कुछ पुराने जजेस के साथ नए जजेस(Shark Tank India) भी नजर आएंगे। शो के प्रोमोज भी लगातार शेयर किए जा रहे हैं। शो को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। […]

Shark Tank India
inkhbar News
  • January 18, 2024 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के दो सक्सेसफुल सीजन के बाद अब शो का तीसरा सीजन आने वाला है। इस सीजन शो में कुछ पुराने जजेस के साथ नए जजेस(Shark Tank India) भी नजर आएंगे। शो के प्रोमोज भी लगातार शेयर किए जा रहे हैं। शो को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।

कहां और कब देखें शार्क टैंक?

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया का 3 सीजन 22 जनवरी से शुरू होगा। शो सोनी टीवी पर आएगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो शो को सोनी लिव पर भी देखा जाएगा।

इस बार शो में होंगे ये जजेस

इस बार शो में 12 जजेस शामिल होंगे। शो में राधिका गुप्ता, अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, और रितेश अग्रवाल जैसे एंटरप्रेन्योर(Shark Tank India) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पुराने जजेस नमिता थापर,अनुपमा मित्तल,अमन गुप्ता, अमित जैन, पीयूष बंसल, विनीता सिंह शो में नजर आएंगे।

 

शो के जजेस कौन हैं?

शो के जजेस के काम की बात करें तो वरुण दुआ एक्को (ACKO) जनरल इंश्योरेंस के संस्थापक और सीईओ हैं। इनके साथ अजहर इकबाल इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। रोनी स्क्रूवाला फिल्म प्रोड्यूसर हैं। दीपिंदर गोयल जौमेटो के संस्थापक और सीईओ हैं। वहीं रितेश अग्रवाल ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ हैं और राधिका गुप्ता एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ हैं।

इसके साथ पुराने जजेस में अमन गुप्ता बोट(boAt) के को फाउंडर हैं। नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल की कार्यकारी निदेशक हैं। अमित जैन कार देखो के CEO और को फाउंडर हैं। अनुपम गुप्ता पीपल ग्रुप और शादी.कॉम(shaadi.com/) के CEO और फाउंडर हैं। पीयूष बंसल लेंसकार्ट के CEO और सह संस्थापक हैं और विनीता शिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ हैं।

यह भी पढ़े: