शार्क टैंक इंडिया के जज हैं अरबपति,जानिए किसके पास है कितना

नई दिल्ली। सोनी टीवी का फेमस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन आ गया है। बता दें , शो ने अपने पहले सीजन में बड़ी लोकप्रियता कमाई हुई थी। गौरतलब है कि , इस शो में नए-नए एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया को लेकर उनके सामने आते है और इसमें वह शो के जज […]

Advertisement
शार्क टैंक इंडिया के जज हैं अरबपति,जानिए किसके पास है कितना

Tamanna Sharma

  • January 4, 2023 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। सोनी टीवी का फेमस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन आ गया है। बता दें , शो ने अपने पहले सीजन में बड़ी लोकप्रियता कमाई हुई थी। गौरतलब है कि , इस शो में नए-नए एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया को लेकर उनके सामने आते है और इसमें वह शो के जज के सामने अपने बिजनेस मॉडल को रखकर उसके लिए फंडिंग जुटाने का प्रयास करते है। रिपोर्ट के मुताबिक , पहले सीजन की तरह इस बार भी अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर एक बार भी इसमें नजर आएंगे। इसके अलावा दूसरे सीजन में भारत पे के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आ रहे है। इस बार उनकी जगह पर कार देखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन नजर आने वाले हैं।

1. अमित जैन

बता दें , शार्क टैंक के मेकर्स ने इस बार अशनीर ग्रोवर की जगह कार देखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन को रिप्लेस किया है। जानकारी के मुताबिक , अमित जैन ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने देश में ऑनलाइन कार बेचने के लिए प्लेटफॉर्म CarDekho.Com की शुरुआत साल 2007 में अपने भाई के साथ की थी। इसके साथ ही अमित जैन इंश्योरेंसदेखो.कॉम के भी मालिक हैं और मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार अमित जैन की नेटवर्थ करीब 2,980 करोड़ रुपये तक की है।

2. अमन गुप्ता

गौरतलब है कि , अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया के सबसे पॉपुलर जज में से एक हैं। बता दें ,उनकी अनोखा अंदाज लोगों को शो के पहले सीजन में भी बेहद पसंद आया था। अमन गुप्ता ने पॉपुलर आडियो ब्रांड boAt की शुरुआत की है। वह कंपनी के को फाउंडर और सीएमओ दोनों हैं। इसके साथ ही कंपनी स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम कैटेगरी के कई सामान भी बेचती है। रिपोर्ट्स के अनुसार , अमन गुप्ता की कुल नेट वर्थ 700 करोड़ रुपये तक है।

3. विनीता सिंह

विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया की सबसे स्टाइलिश जज हैं। जानकारी के मुताबिक , उन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की है। वह देश की एक बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी Sugar की को फाउंडर भी है। विनीता सिंह की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये तक है।

4. अनुपम मित्तल

बता दें , देश की बड़ी matrimonial वेबसाइट Shaadi.com के मालिक अनुपम मित्तल करोड़ों के मालिक हैं। उन्होंने अपनी इंटरव्यू में बताया था कि अब तक उन्होंने कुल 220 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये तक की है.

5. नमिता थापर

देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी एमक्योर की नमिता थापर सीईओ हैं। उन्होंने अमेरिकन कंपनी GlaxoSmithKline में भी काम किया है। बता दें , उनकी कुल नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये तक है।

6. पीयूष बंसल

गौरतलब है कि , पीयूष बंसल शार्क टैंक इंडिया के सबसे चर्चित जज में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक , वह 36 साल के हैं और देश की बड़ी आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के सीईओ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , पीयूष बंसल की नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये तक की है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement