Advertisement

शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल अस्पताल में भर्ती, शेयर की टूटे हाथ की तस्वीरें

मुंबई: शार्क टैंक इंडिया टेलीविजन का बेहद पसंदीदा और मशहूर शो है। इस शो का दूसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो के हर एक जज भी काफी अधिक पॉपुलर हो गए हैं। इन्ही मशहूर जज में अनुपम मित्तल का नाम भी शामिल हैं जो अकसर सोशल मीडिया पर अपनी […]

Advertisement
शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल अस्पताल में भर्ती, शेयर की टूटे हाथ की तस्वीरें
  • March 23, 2023 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शार्क टैंक इंडिया टेलीविजन का बेहद पसंदीदा और मशहूर शो है। इस शो का दूसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो के हर एक जज भी काफी अधिक पॉपुलर हो गए हैं। इन्ही मशहूर जज में अनुपम मित्तल का नाम भी शामिल हैं जो अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर वीडियो शेयर करते रहते हैं। बता दें कि अनुपम खूब वर्कआउट करते हैं। वो कभी जिम में नजर आते हैं तो कभी किसी के साथ पंचिंग प्रैक्टिस करते देखे गए हैं. लेकिन अब इसी वर्कआउट के कारण अनुपम के हाथ में चोट लग गई है, जिसकी वजह से वो अस्पताल में भर्ती है.

अनुपम ने शेयर किया पोस्ट

Shark Tank India 2's Anupam Mittal shares his intense workout video; fans  call him "Indian Robert Downey Jr" - Times of India

शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल ने इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनके एक हाथ में सपोर्ट बैंड हैं तो दूसरी तस्वीर में वो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने इस पोस्ट को एक मोटिवेट कर देने वाला एक कैप्शन भी दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ”मंजिल जब काफी दूर हो जाए तो और मेहनत से लड़ा करो। कभी वर्षो से अपने आप को शेप में लाने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन आवश्यक है कि आप अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहो और आप लगभग वहां पहुंच जाते हो, लेकिन जिंदगी आपको दोबारा पीछे धकेल देती है।” इसके बाद अनुपम ने लिखा है कि रास्ते में जो दिक्कतें आएंगी हम उसका कुछ भी नहीं कर सकते। लेकिन हां हम फिर से खड़े हो सकते हैं।

फैंस ने की ठीक होने की कामना

जानकारी के मुताबिक, अनुपम मित्तल की ये दशा देखकर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्राथना कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने तो शार्क अनुपम मित्तल को आइरन मैन भी बताया है। ये पहली बार नहीं है जब अनुपम अपने वर्कआउट के कारण घायल हुए हैं। उन्हें इससे पहले भी कई चोटें लगती आई हैं। लेकिन अनुपम अपनी फिटनेस को हमेशा ही गंभीर लिया है।

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement