Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shape Of You सिंगर एड शीरन ने बचपन की दोस्त से की सगाई, जल्द करने वाले हैं शादी

Shape Of You सिंगर एड शीरन ने बचपन की दोस्त से की सगाई, जल्द करने वाले हैं शादी

‘शेप ऑफ यू’ से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले हॉलीवुड सिंगर एड शीरन बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद एड ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी. एड शीरन ने अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड चेरी सीबॉर्न से की है. चेरी एक हॉकी प्लेयर हैं. शीरन के फोटो शेयर करते ही अबतक इसे 4 मिलियन ने ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं.

Advertisement
हॉलीवुड सिंगर एड शीरन।
  • January 21, 2018 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शेप ऑफ यू से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना चुके हॉलीवुड सिंगर एड शीरन ने सगाई कर ली है.एड शीरन ने अपने बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड चेरी सीबॉर्न के साथ सगाई कर ली है और बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद एड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘नए साल के मौके पर हमने सगाई कर ली थी. हम दोनों खुश हैं और एक-दूसरे को प्यार करते हैं’.

इस मैसेज के बाद हॉलीवुड में इस बात की बहुत जोरों से चर्चा है कि दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शीरन के फोटो शेयर करते ही अबतक इसे 4 मिलियन ने ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं. सिंगर शीरन सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक चेरी और शीरन दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. चेरी एक हॉकी प्लेयर हैं. हाल ही में शीरन ‘डिवाइड अल्बम एशिया टूर’ में भारत आए थे जहां उनके साथ बॉलीवुड सितारों ने जमकर पार्टी की थी. शीरन को अपने गानों के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. साल 2017 में रिलीज हुआ उनका गाना ‘शेप ऑफ यू’ इतना ज्यादा हिट हुआ कि उन्हें ब्रिटेन के साथ-साथ पूरी दुनिया में पहचान मिली थी. यह गाना 44 देशों में नंबर वन पर रहा था. इसके लिए शीरन​ को ब्रिट और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू अवॉर्ड्स मिले थे. ये गाना जनवरी 2017 में रिलीज हुआ था.

https://www.instagram.com/p/BeLG5CBlLYw/?taken-by=teddysphotos

बप्पी लहरी के साथ डिस्को लुक में नजर आए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

FILMFARE AWARDS 2018: फिल्मफेयर अवॉर्ड में छाया मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर का ग्लैमरस अंदाज

Tags

Advertisement