Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: राष्ट्र को नमन करते हुए शंकर महादेवन ने एक सांस में गाया डेढ़ मिनट का ब्रेथलेस गाना, रह जाएंगे दंग

Video: राष्ट्र को नमन करते हुए शंकर महादेवन ने एक सांस में गाया डेढ़ मिनट का ब्रेथलेस गाना, रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शंकर महादेवन का 20 साल पुराना ब्रेथलेस गाना कोई जो मिला तो मुझे आज भी अगर कोई सुन ले तो उनके रोंगटे खड़े हो जाए. शंकर महादेवन ने एक बार इसी गाने को नए तरीके से गाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया फिर धूम मचाए हुए है. डेढ़ मिनट के इस लंबे वीडियो में शंकर ने भारत की नई झलक फैंस को दिखाई है.

Advertisement
SHANKAR MAHADEVAN RECREATES HIS BREATHLESS SONG FOR NON STOP INDIA
  • August 16, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बहेतरीन सिंगर्स में से एक शंकर महादेवन का ब्रेथलेस गाना कोई जो मिला तो मुझे तो आपने सुनी ही होगा. 3 मिनट लंबे इस गाने को शंकर महादेवन ने एक सांस में बिना रुके गाया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. एक बार फिर शंकर ने इसी ब्रेथलेस गाने को 4 मिनट तक गाया है. महादेवन ने इस बार इस गाने को न्यू इंडिया को डेडिकेट किया है.

15 अग्सत के मौके पर शंकर महादेवन ने इस गाने को नए तरीके से गाकर इसे राष्ट्र और विकास की नई ऊंचाइयों को श्रद्धांजलि दी है. एक बार सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो गया हैं जिसे सुन फैंस काफी खुश हो गए है.  1 मिनट 33 सेकंड के लंबे इस गाने में शंकर भारत के विकास और किस तरह हमारा देश बदल रहा है इस बारें में बताते हुए नजर आ रहे है.

गाने में उन्होंने नॉन स्टॉप इंडिया, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट-अप इंडिया के बारे में बताते दिख रहे है. वीडियो को अबतक 2 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 20 साल पहले 1998 में आए शंकर महादेवन के इसी ब्रेथलेस गाने ने काफी धूम मचाई हुई थी जिसे आजतक इंडस्ट्री का कोई बड़ा सिंगर उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मेहमानों से ये कैसी कर दी अपील, शादी में आएं पर फोन साथ ना लाएं

दीपिक पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा के बाद आई अर्जुन कपूर के शादी की खबर, जानिए कब बनेंगे दूल्हा

https://www.youtube.com/watch?v=eJ5PvGpqQzc

Tags

Advertisement