Advertisement

शमशेरा: फिल्म की कहानी सुनते वक़्त सीटी बजाना चाहती थीं वाणी, कहा ‘दोहरे फायदे में हूं’

मुंबई: रणबीर कपूर और वाणी कपूर अपनी फिल्म शमशेरा को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। ये फिल्म वाणी कपूर के लिए बेहद खास है। ऐसा हम नहीं खुद वाणी ने कहा है। एक इंटरव्यू में वाणी ने फिल्म से जुड़े किस्से शेयर किए हैं। फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाकर वाणी कपूर […]

Advertisement
शमशेरा: फिल्म की कहानी सुनते वक़्त सीटी बजाना चाहती थीं वाणी, कहा ‘दोहरे फायदे में हूं’
  • July 16, 2022 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: रणबीर कपूर और वाणी कपूर अपनी फिल्म शमशेरा को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। ये फिल्म वाणी कपूर के लिए बेहद खास है। ऐसा हम नहीं खुद वाणी ने कहा है। एक इंटरव्यू में वाणी ने फिल्म से जुड़े किस्से शेयर किए हैं।

फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाकर वाणी कपूर ने सबको चौंका दिया था। अब एक्ट्रेस पीरियड फिल्म ‘शमशेरा’ में डांसर के रोल में नजर आने वाली हैं। पीरियड फिल्मों में काम करने के अनुभव और चुनौतियों पर वाणी ने कहा, ‘लार्जर दैन लाइफ अनुभव वाली ‘शमशेरा’ मेरे करियर की पहली फिल्म है। ऐसी फिल्मों में सबसे पहले तो हमें यह समझना पड़ता है कि हम किस समय को दिखाने वाले हैं। उसके बाद उस दौर की ड्रेसिंग, लुक, बात करने और सोचने के तरीकों को समझना आवश्यक होता है। ऐसी फिल्में करने का अलग और अच्छा अनुभव होता है। इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम सोना है। जो न केवल एक ताकतवर इच्छाशक्ति वाली लड़की है, बल्कि उसके अलग इमोशनल पहलू भी हैं।’

सीटी बजाना चाहती थी

इस फिल्म के साथ अपने सफर को लेकर वाणी कहती हैं – ‘सबसे पहले इस फिल्म के लिए निर्देशक करण मल्होत्रा ने मुझे कॉल किया था। दूसरी मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थीं। यह कहानी मुझे इतनी पसंद आई थीं कि मेरा तो नैरेशन के दौरान ही सीटी बजाने का मन कर रहा था। दरअसल, मैं भी ऐसी फिल्में मिस कर रही थी, तो इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए दोहरे फायदे का सौदा रहा है। पहला, यह है कि बतौर दर्शक मैं जिस तरह की फिल्म देखना पसंद करती हूं, मुझे वैसी फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है। दूसरा, इस फिल्म में बतौर कलाकार मुझे कुछ नया करने का अवसर मिल रहा है। बाकी रणबीर कपूर और संजय सर (संजय दत्त) जैसे कलाकारों के साथ काम करने से अच्छा क्या ही हो सकता है।

 

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा

तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान

Advertisement