मुंबई: रणबीर कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। बड़े बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और फैंस बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा भले ही कहते फिरते रहे हों कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ दोस्ती की खातिर नहीं बल्कि विशुद्ध कारोबारी […]
मुंबई: रणबीर कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। बड़े बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और फैंस बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा भले ही कहते फिरते रहे हों कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ दोस्ती की खातिर नहीं बल्कि विशुद्ध कारोबारी फैसलों के तहत साइन की थी लेकिन फिल्म के जो हालात बॉक्स ऑफिस पर बनने वाले हैं, उसको देखते हुए रणबीर कपूर की ये फिल्म उनका अपने करियर में एक और बहुत बड़ा गलत फैसला साबित हो सकती है।
रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। शमशेरा ट्रेलर के बढ़िया व्यूज मिलने के बाद पूरी उम्मीद थी कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। फर्स्ट डे पर फिल्म महज 10 करोड़ रुपये तक की ही कमाई कर पाई है। ऐसा माना जा रहा था कि रणबीर की ये फिल्म पहले दिन बाकी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी। शनिवार को इस फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब तक शमशेरा का कुल आंकड़ा करीब 21 करोड़ रुपये के आसपास हो चुका है।
बताया जा रहा है कि पहले दिन खराब प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में फिल्म के कई शोज कैंसिल कर दिए गए हैं। ट्रेंड एनालिस्ट का कहना है कि रणबीर की कमबैक फिल्म फ्लॉप साबित होगी। हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि रविवार को फिल्म के बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है। रणबीर कपूर ने ‘शमशेरा’ से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। वे आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में दिखे थे।
हालांकि, खराब ओपनिंग के बाद भी ‘शमशेरा’ रणबीर कपूर के करियर की 6वीं हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म है। वहीं ओपनिंग-डे पर कमाई के मामले में रणबीर की फिल्म अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ (10.70 करोड़ रुपए) और आलिया भट्ट की ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (10.50 करोड़) को भी पीछे नहीं छोड़ पाई। शमशेरा दूसरे दिन भी कमाई के मामले में गंगुबाई से पीछे रह गई। गंगुबाई ने दूसरे दिन 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।