मुंबई :फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर और संजय दत्त राइवल की भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों के बीच भारी एक्शन सीन्स हैं। इसी को लेकर संजय ने बताया है कि उनके लिए शूट करना कितना मुश्किल था। जहां संजय दत्त रणबीर को पीटने में डर रहे थे क्योंकि वह उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। वहीं रणबीर के भी मन में था कि संजय दत्त के साथ एक्शन सीन कैसे करें? वीडियो में रणबीर, संजय और डायरेक्टर करण मल्होत्रा बताते हैं कि उन सबके सामने यही सबसे बड़ी परशानी थी कि संजय और रणबीर के एक्शन सीन्स कैसे शूट किए जाएं।
फिल्म में वो शुद्ध सिंह नाम के दारोगा के रोल में नजर आ रहे हैं। जो बेहद ही चालाक और खतरनाक है। वहीं रणबीर मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। करण मल्होत्रा ने बताया कि विलन और हीरो की टक्कर उनके लिए फेवरिट मोमेंट होता है क्योंकि इस वक़्त पर्सनैलिटी क्रैश होती है। वहीं संजय दत्त और रणबीर एक्शन एक साथ सीन शूट करने में झिझक रहे थे। खासतौर पर संजय दत्त काफी चिंता कर रहे थे कि कहीं रणबीर को चोंट न लग जाए। वह रणबीर को अपने बेटे की तरह देखते हैं। वह करण से बोलते, ‘बेटा ये करूंगा तो कही इसको लग ना जाए।’
वहीं रणबीर भी संकोच कर रहे थे और बोलते थे, वो संजय दत्त हैं यार, कैसे होगा। रणबीर भी बताते हैं कि जब मैं 9 या 10 साल का था तब से संजय दत्त का पोस्टर उनके कबर्ड पर है। फाइनली! वह कैमरे पर खतरनाक दरोगा बने हैं। मैंने आज तक जिंदगी में इतनी मार कभी नहीं खाई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…