शमशेरा: रणबीर का फैंस पर नहीं चला जादू, पहले दिन का कलेक्शन रहा निराशाजनक

मुंबई: रणबीर कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा बीते दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। बड़े बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और फैंस बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा भले ही कहते फिरते रहे हों कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ दोस्ती की खातिर नहीं बल्कि विशुद्ध कारोबारी […]

Advertisement
शमशेरा: रणबीर का फैंस पर नहीं चला जादू, पहले दिन का कलेक्शन रहा निराशाजनक

Ayushi Dhyani

  • July 23, 2022 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: रणबीर कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा बीते दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। बड़े बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और फैंस बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा भले ही कहते फिरते रहे हों कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ दोस्ती की खातिर नहीं बल्कि विशुद्ध कारोबारी फैसलों के तहत साइन की थी लेकिन फिल्म के जो हालात बॉक्स ऑफिस पर बनने वाले हैं, उसको देखते हुए रणबीर कपूर की ये फिल्म उनका अपने करियर में एक और बहुत बड़ा गलत फैसला साबित हो सकती है।

पहले दिन की कमाई

अब बात करें, शमशेरा के फर्स्ट डे कलेक्शन की। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद शमशेरा पहले दिन ज्यादा अच्छा कलेक्शन करने में पास नहीं हुई है। फर्स्ट डे पर फिल्म महज 10 करोड़ रुपये तक की ही कमाई कर पाई है। ऐसा माना जा रहा था कि रणबीर की ये फिल्म पहले दिन बाकी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी। पर ऐसा नहीं हुआ, हालांकि, अभी आशा है कि फिल्म वीकेंड में धमाकेदार कलेक्शन करेगी।

रणबीर शानदार और संजय दत्त का रोल जबरदस्त

एक्टिंग डिपार्टमेंट में ये फिल्म पूरे नंबर हासिल करती है। रणबीर कपूर की एक्टिंग की जितनी तारीफ़ करे उतनी कम है मतलब फिल्म रिलीज से पहले ही उनके लुक ने सभी को चौंका दिया था। फिल्म देखने के बाद उनका किरदार कुछ ऐसा ही महसूस करवा रहा है। ऐसा लग रहा है कि शमशेरा के किरदार में रणबीर पूरी तरह से डूब गए हैं। उनका तो वैसे भी डबल रोल है, ऐसे में दूसरा वाला किरदार भी आपका पूरी तरह से दिल जीत लेगा। बात करें फिल्म में विलेन बने संजय दत्त की तो आपकी नजर जब भी संजय दत्त पर पड़ेगी तो बस एक ही आवाज निकलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस।

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags

Advertisement