नई दिल्ली: रणबीर कपूर ने काफी लंबे समय बाद जिस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की वो फिल्म कुछ खास प्रदर्शन करती नज़र नहीं आ रही है। फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन और भी निराश कर देने वाला है। जहाँ 22 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक कुछ ख़ास परफॉर्म नहीं किया है। आपको बता दें 150 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अभी तक 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं किया है।
चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद दर्शकों और फैंस को बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर को देखने मिला। उनकी फिल्म शमशेरा थिएटर्स में बीते शुक्रवार यानी 22 जुलाई को रिलीज़ हो गई। YRF बैनर टेल बानी इस फिल्म का मेकिंग बजता काफी ख़ास रहा है जहां इस फिल्म को बनाने में कुल 150 करोड़ खर्च किए गए थे। लेकिन फिल्म अपने बजट के अनुसार और स्क्रीन्स की तुलना में काफी सिमटा हुआ कलेक्शन करती नज़र आ रही है। जहां छठे दिन रणवीर कपूर की फिल्म ने केवल 2.30 करोड़ का ही बिज़नेस किया। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
पहले दिन- 11 करोड़
दूसरे दन – 10.75 करोड़
तीसरे दिन – 11 करोड़
चौथे दिन – 2.85 करोड़
पांचवे दिन – 2.4 करोड़
छठे दिन – 2.30 करोड़
टोटल कलेक्शन : 39.75 करोड़
वीकेंड के बाद भी इस फिल्म के सामने कमाई ना होने की एक चुनौती पहले ही थी कि अब फिल्म को सिनेमा घरों में एक विलेन रिटर्न्स से भी टक्कर मिलेगी। बता दिए, इस विकेंड पर एक विलेन रिटर्न्स सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का हर ओर बढ़-चढ़कर प्रमोशन किया जा रहा है। ऐसे में इस फिल्म का काफी अच्छा बज बना हुआ है जिसे देखते हुए ये बॉक्स ऑफिस पर काफी कड़ी टक्कर साबित हो सकती है।इस फिल्म में दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…