Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राकेश और शमिता के अलग होने पर भड़के फैंस, दोनों को कह दी ये बात

राकेश और शमिता के अलग होने पर भड़के फैंस, दोनों को कह दी ये बात

मुंबई : बिग बॉस की फेमस जोड़ी शमिता शेट्टी और राकेश बापट के अलग होने की खबर सामने आई है। दोनों के इस फैसले ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दोनों ने फाइनली ब्रेकअप कर लिया।राकेश बापट और शमिता शेट्टी की जोड़ी उनके […]

Advertisement
  • June 9, 2022 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : बिग बॉस की फेमस जोड़ी शमिता शेट्टी और राकेश बापट के अलग होने की खबर सामने आई है। दोनों के इस फैसले ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दोनों ने फाइनली ब्रेकअप कर लिया।राकेश बापट और शमिता शेट्टी की जोड़ी उनके फैंस को खूब पसंद करते है, ऐसे में दोनों की अलग होने के खबर ने उनके चाहने वालों को काफी निराश कर दिया हैं। लेकिन एक फैंस ने तो गुस्से में दोनों के अलग होने की वजह शमिता का घमंड बता दिया।

यूजर ने एक के बाद एक कमेंट करते हुए शमिता को टार्गेट बनाते हुए लिखा, ‘तुम्हारे पार्टनर ने तुम्हारा कितना साथ दिया है। बिग बॉस के घर के बाहर आपने उन्हें क्या नहीं बोला। आप उन्हें डिजर्व भी नहीं करते हो और वह आपको छोडकर चले जाए उनके लिए वही ठीक है’। अन्य ट्वीट में यूजर ने लिखा, ‘तुम्हें शर्म आती है, तुम्हारे फैंस ने तुम्हें इतना सपोर्ट किया है । तुम्हें शर्म आनी चाहिए घमंडी शमिता’।

 

दोनों ने लिया अलग होने का फैसला

खबरों की मानें तो दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है। दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं लिहाजा दोनों ने ब्रेकअप के बाद एक दूसरे से नाता न तोड़ते हुए दोस्त बने रहने का फैसला किया है और अब दोंनो ही दोस्ती के रिश्ते के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि अब तक शमिता और राकेश ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा हैं।

बिग बॉस के घर से शुरू हुई दोनों की केमिस्ट्री

राकेश बापट और शमिता शेट्टी दोनों की खास जोड़ी बिग बॉस ओटीटी में साथ दिखे। यही से दोनो की केमिस्ट्री की झलक दिखने लगी थी। वहीं ये शो खत्म होने तक दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब गए थे।आखिरकार बिग बॉस 15 में भी शमिता शेट्टी को आने का मौका मिला लेकिन राकेश बापट किसी कारणवश शो में एंट्री नहीं ले पाए। जैसी ही शो में राकेश की एंट्री होती है इसे देख फैंस को कन्फर्म हो जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं।

फेमिली फंक्शन में साथ आए नजर

वहीं घर से बाहर आने के बाद शमिता शेट्टी के परिवार के हर खास मौके पर राकेश बापट साथ नजर आए थे। शिल्पा की लाडली के जन्मदिन से लेकर शेट्टी परिवार के घर में हुए हर खास फंक्शन में वो साथ दिखे गए थे। ऐस में अब इनके ब्रेकअप की खबर से फैंस निराश हो गए हैं।

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

 

Advertisement