Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shame Documentary Released: शॉर्ट फिल्म शेम में स्वरा भास्कर का दमदार अभिनय, रणवीर शौरी से लिया बदला

Shame Documentary Released: शॉर्ट फिल्म शेम में स्वरा भास्कर का दमदार अभिनय, रणवीर शौरी से लिया बदला

Shame Documentary Released: शॉर्ट फिल्म शेम में स्वरा भास्कर ने दमदार अभिनय किया है. 25 मिनट की इस शॉर्ट डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म में स्वरा भास्कर के अपोजिट रणवीर शौरी हैं. फिल्म में स्वरा ने रणवीर शौरी से कैसे बदला लिया देखना दिलचस्प है.

Advertisement
swara bhaskar shame film
  • January 17, 2019 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्वरा भास्कर ने अपनी नई शॉर्ट डॉक्यूमेन्टरी फिल्म शेम का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शेम नाम की ये शॉर्ट फिल्म महज 25 मिनट की है . स्वरा भास्कर ने इस शॉर्ट फिल्म में भी अपने दमदार किरदार से फैन्स का दिल जीत लिया है. फिल्म में स्वरा भास्कर ने अपने किरदार को अपने अभिनय से ज्यादा दमदार बनाया है. शॉर्ट डॉक्यूमेन्टरी फिल्म शेम कि कहानी आम फिल्मों से हटकर है. स्वरा भास्कर की च्वाइस भी कुछ अलग तरह के किरदार निभाने की होती हैं और फिल्म शेम में भी उन्होंने कैरेक्टर के साथ जबरदस्त न्याय किया है.

डॉक्यूमेन्टरी फिल्म शार्ट का निर्देशन मल्टीटैलेन्टेड अनुषा बोस ने किया है. फिल्म में रणवीर शौरी स्वरा भास्कर के अपोजिट हैं. रणवीर के अभिनय क्षमता से भी दर्शक भली-भांति वाकिफ हैं. फिल्म में स्वरा भास्कर ने एक बड़े होटल के सफाई कर्मचारी की भूमिका निभाई है. रणवीर शौरी का किरदार एक अधेड़ उम्र के आदमी का है. रणवीर शौरी की ग्रलफ्रेंड के किरदार में सयानी गुप्ता हैं. 25 मिनट की इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे स्वरा रणवीर शौरी की गर्लफ्रेंड के एक गाउन को ट्राई करते पकड़ी जाती हैं और उनके इस गलत बर्ताव के लिए नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. अपने इस अपमान का बदला फिल्म में स्वरा भास्कर रणवीर शौरी से कैसे लेती हैं ये देखना दिलचल्प है.

https://www.instagram.com/p/BspwhwSnXyW/

इस शॉर्ट डॉक्यूमेन्टरी फिल्म को लार्ज शॉर्ट फिल्म ऑफिशियल की तरफ से यू-ट्यूब पर शेयर किया गया है. अब तक इस शॉर्ट फिल्म को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इससे पहले भी स्वरा की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकी है. स्वरा की वीरे दी वेडिंग में उनके दमदार किरदार को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया है.

Swara Bhaskar Video: स्वरा भास्कर का दबंग अवतार, अब अंखियों के साथ बंदूक से भी मारेंगी गोली

ब्लैक- गोल्डन साड़ी में नजर आया स्वरा भास्कर का दिलकश अंदाज, लग रही हैं एक दम झक्कास

Tags

Advertisement