Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shama Sikander Sexual Harassment #MeToo: 14 साल की उम्र में शमा सिकंदर का हुआ शारीरिक शोषण, निर्देशक ने जांघ पर रख दिया था हाथ

Shama Sikander Sexual Harassment #MeToo: 14 साल की उम्र में शमा सिकंदर का हुआ शारीरिक शोषण, निर्देशक ने जांघ पर रख दिया था हाथ

Shama Sikander on #MeToo: मेरी लाइफ फेम एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने #MeToo अनुभव को साझा किया है. शमा सिकंदर ने बताया है कि 14 साल की उम्र में एक डायरेक्टर उनकी जांघ में हाथ डाला है और शमा से कहा कि यहां ऐसा होता है. बिन इन सबके आगे नहीं बढ़ा जा सकता है

Advertisement
  • October 18, 2018 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Shama Sikander on #MeToo  बॉलीवुड अभिनेत्री शमा सिकंदर मेरी लाइफ शो के लिए जानी जाती है. शमा सिंकदर ने #MeToo अनुभव को साझा किया है. बॉलीवुड लाइफ के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके करियर की शुरुआत में वह 14 साल की थी. शमा सिंकदर ने बताया है कि उस समय एक डायरेक्टर ने मेरी जांघ पर अपना हाथ डाल दिया. उसके बाद मैंने तुरंत कहा ये क्या है जिसके बाद डायरेक्टर ने कहा कि तुमे क्या लगता है तुम स्टार बनने जा रही हो तुम्हारे साथ ऐसा हो सकता है. कोई डायरेक्टर नहीं तो कोई स्टार, या निर्माता शोषण कर सकता है. इन सबके बिना आप आगे नहीं बढ़ सकती. वह घटना मेरे लिए काफी असहज थी.

अभिनेत्री ने आगे आलोक नाथ के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि, यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था. मैंने उसके साथ काम नहीं किया है और ऐसे मामलों के बारे में सुना है. लेकिन अब कई लोग सामने आएं है और खुलकर अपनी बात को रख रहे है. इसलिए हमें इसकी बात सुननी होगी. आलोक नाथ के उदाहरण लेते हुए अभिनेत्री ने कहा कि एक्टर और एक्ट्रेस ऑन-स्क्रीन पर भले ही अच्छी छवि के हो लेकिन रियल जिंदगी में ऐसा नहीं है.

https://youtu.be/_nuvlnAIgYM

शमा सिकंदर की बात करें तो शमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वह अक्सर सोशल पर अपनी हॉट सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया पर उनकी ब्रा बिकिनी फोटो को काफी पसंद किया जाता है. शमा अपनी पॉपुलर टीवी शो मेरी लाइफ के लिए जानी जाती है.

https://youtu.be/1e5CvUkjI_c

Tags

Advertisement